IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नंवबर 2024 में सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन हुआ था. ये मेगा ऑक्शन शार्दुल ठाकुर के लिए बुरे सपने की तरह था. इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई थी. लेकिन आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले उनके लिए अच्छी खबर आई है. उनका LSG में शामिल होना लगभग तय हो चुका है.
LSG में एंट्री तय
शार्दुल ठाकुर की लखनऊ सुपर जायंट्स में एंट्री तय हो चुकी है. इसकी आधिकारिक घोषणा टीम की तरफ से जल्द हो सकती है. शार्दुल पिछले एक सप्ताह से टीम के साथ हैं और अभ्यास कर रहे हैं. एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने जब कप्तान ऋषभ पंत और टीम के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ से मुलाकात की थी उस समय भी वे मौजूद थे.
इस तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस
शार्दुल ठाकुर एलएसजी स्कवॉड में इंजर्ड मोहसिन खान की जगह लेंगे. मोहसिन खान पिछले 3 महीने से इंजरी की वजह से क्रिकेट से बाहर थे. रिकवरी के बाद आईपीएल के लिए उन्होंने तैयारी शुरू की थी लेकिन काल्फ इंजरी की वजह से वे फिर से क्रिकेट से दूर हो गए हैं. मोहसिन बाएं हाथ के बेहतरीन गेंदबाज हैं उनका एलएसजी के लिए प्रदर्शन भी अच्छा रहा है लेकिन उनका करियर इंजरी की वजह से बुरी तरह प्रभावित रहा है. 2022 से 2024 के बीच 24 मैच में उनके नाम 27 विकेट रहे हैं.
गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी को मजबूत करेंगे शार्दुल
शार्दुल ठाकुर के एलएसजी से जुड़ने से टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मजबूत होगी. शार्दुल ने 95 मैचों में 94 विकेट लिए हैं. वे निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं और लीग में अर्धशतक लगा चुके हैं. शार्दुल ने 2023 में गुजरात के खिलाफ 68 रन की पारी खेली थी तब वे केकेआर का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विजेता टीम के ऊपर होगी पैसों की बारिश, रनर अप को भी करोड़ों इनाम में मिलेंगे, यहां है प्राइज मनी की पूरी लिस्ट
ये भी पढ़ें- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड, बल्ले-गेंद दोनों से मचाते हैं धमाल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं केएल राहुल, अहम वजह आई सामने