/newsnation/media/media_files/2025/03/21/aTNqRfxaBpG8uc8HCydO.jpg)
IPL 2025: विजेता टीम के ऊपर होगी पैसों की बारिश, रनर अप को भी करोड़ों इनाम में मिलेंगे, यहां है प्राइज मनी की पूरी लिस्ट Photograph: (X)
IPL 2025: क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का कॉम्बो लिए आईपीएल के नए सीजन ने दस्तक दे दी है. शनिवार 22 मार्च को इसका धमाकेदार आगाज होने वाला है. मैच नंबर-1 में आरसीबी और केकेआर भिड़ेगी. करीब दो महीने तक चलने वाले आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. विजेता टीम पैसों से मालामाल कर दी जाएगी. वहीं उपविजेता को भी बड़ी धन राशि मिलेगी.
विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये
आईपीएल 2025 में सभी टीमें 14-14 मुकाबले खेलेगी. दो क्वालिफायर और एक एलिमिनेटर मैच का आयोजन किया जाएगा. 73 मैचों के बाद फाइनल मुकाबला होगा. कोलकाता में स्थित ऐतिहासिक ईडन गार्डेन्स का मैदान खिताबी मुकाबले को होस्ट करेगा. चैंपियन टीम को एक चमचमाती ट्रॉफी मिलेगी. साथ ही उन्हें 20 करोड़ रुपये का चेक भी प्रदान किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक 18वें सीजन की प्राइज मनी पिछले साल जितनी ही रहने की संभावना है.
उपविजेता पर भी पैसों की बरसात
आईपीएल 2024 में रनर अप रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को 13 करोड़ की धन राशि मिली थी. वहीं इस बार भी उपविजेता टीम को इतने ही रुपये मिलेंगे. दरअसल बीसीसीआई आगामी सीजन की प्राइज मनी (IPL prize money) में कोई फेरबदल नहीं करने जा रही है. इसके अलावा तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को क्रमश: 7 करोड़ व 6.5 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
ऑरेंज कैप व पर्पल कैप विनर्स
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दी जाती है. वहीं सबसे अधिक विकेट चटकाने वाला प्लेयर पर्पल कैप पाता है. आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप व पर्पल कैप विनर को 15-15 लाख रुपये मिलेंगे. जो भी युवा इमर्जिंग प्लेयर बनेगा, उसे 20 लाख रुपये का इनाम मिलने की संभावना है. वहीं मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर 12 लाख रुपये जितेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कप्तानों की ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, अब लगेगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट