/newsnation/media/media_files/2025/03/21/RljAl7mopfHOnDAcA8Sq.jpeg)
IPL 2025 kl rahul update Photograph: (social media)
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च को अपना पहला मैच खेलेगी. अक्षर पटेल की टीम के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती रहेगी. हालांकि इस मुकाबले में केएल राहुल उपलब्ध नहीं होंगे. 32 वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं. सोशल मीडिया के जरिए इसका खुलासा हुआ है. साथ ही उनके न खेलने का कारण भी बाहर आ गया है.
केएल राहुल शुरुआती मैचों से बाहर
18वें संस्करण में केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार्ट नहीं कर पाएंगे. दरअसल उनकी वाइफ अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं. साथ ही बहुत जल्द वह बच्चे को जन्म देने वाली हैं. इसके चलते केएल आईपीएल 2025 के दो-तीन मैचों में अनुपस्थित रह सकते हैं. हालांकि फिलहाल इसपर उनकी या टीम की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
इस शख्स ने सोशल मीडिया पर बताया
ऑस्ट्रेलियाई वीमेंस टीम की कैप्टन एलिसा हिली ने इसका खुलासा किया. दरअसल मिचेल स्टार्क की वाइफ "विलो टॉक" नामक शो पर बात कर रही थी. इस दौरान उनका कहना था कि केएल राहुल अपने बच्चे के जन्म की वजह से आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे. बता दें कि स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा हैं.
कप्तानी न करने के पीछे भी यही वजह?
दिल्ली ने आगामी आईपीएल सीजन के लिए अक्षर पटेल को अपना कप्तान नियुक्त किया. इससे पूर्व केएल राहुल के नाम की काफी चर्चाएं हो रही थी. गौरतलब है कि ये खिलाड़ी 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे थे. वहीं अब ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि वाइफ की प्रेग्नेंसी के चलते केएल ने इस पद को नहीं स्वीकार होगा.
यहां देखें वीडियो
KL RAHUL set to miss first couple of matches #IPL2025pic.twitter.com/HS7vQJbUU7
— Sanskar Gupta (@Sanskar7701) March 20, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट