/newsnation/media/media_files/2025/03/21/YBvP2sdcoUUKoIT5hWvu.jpg)
pakistan beat new zealand by 9 wickets Photograph: (social media)
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 सीरीज के तीसरे मैच में कीवी गेंदबाजों के धागे खोल दिए. भले ही पाक को पहले और दूसरे मैच में हार मिली हो, लेकिन तीसरे मैच में उनके बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. सलामी बल्लेबाज हसन नवाज के शतक की मदद से पाकिस्तान ने 16वें ओवर में ही 205 रनों के लक्ष्य को हासिल कर 9 विकेट से एक बड़ी जीत दर्ज कर ली.
पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीता मैच
न्यूजीलैंड के दिए 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने सिर्फ 16 ओवर में ही विशाल लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की. पाकिस्तान की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे सलामी बल्लेबाज नवाज हसन, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच जीता.
One of the greatest chases you will ever see! 👏
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 21, 2025
Hasan Nawaz's magnificent ton sets up a remarkable win in the third T20I 💥#NZvPAK | #BackTheBoysInGreenpic.twitter.com/tJAimMs24U
इस दौरान पाकिस्तान की स्ट्राइक रेट 233.33 रनों की थी. हसन के अलावा कप्तान सलमान आगा ने भी कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने 31 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 51 रन बना दिए. मोहम्मद हारिस भी इस मैच में 20 गेंद पर 41 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पाकिस्तान ने बड़ी ही आसानी से 16 ओवर में 207 रन बनाकर तीसरा टी-20 मैच अपने नाम किया.
न्यूजीलैंड की टीम हो गई थी ऑलआउट
ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड की टीम 19.5 ओवर में 204 रन बनाकर सिमट गई थी. कीवी टीम की ओर से मार्क चैपमैन ने 44 गेंदों पर 94 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया, मगर, इस टीम ने बोर्ड पर 204 रन लगा दिए थे.
ये भी पढ़ें:NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज