Babar Azam: हसन नवाज ने ठोका शतक, उधर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम

Babar Azam: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में रौंद दिया. हसन नवाज ने तूफानी शतक ठोका. हालांकि इस वजह से बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है.

Babar Azam: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 में रौंद दिया. हसन नवाज ने तूफानी शतक ठोका. हालांकि इस वजह से बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Babar Azam facing backlash on internet after Hasan Nawaz scored a century in auckland

Babar Azam: हसन नवाज ने ठोका शतक, उधर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए बाबर आजम, Photograph: (X)

Babar Azam: 21 मार्च को न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20 खेला गया. पाक टीम ने 4 ओवर रहते 9 विकेटों से मैच जीत लिया. उनकी ओर से ओपनर हसन नवाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने 44 गेंदों पर सेंचुरी लगाई. वह पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए. हालांकि इसके बाद सोशल मीडिया पर बाबर आजम ट्रोल होने लगे. फैंस उन्हें संन्यास लेने के लिए कह रहे हैं.

हसन नवाज ने तोड़ा बाबर का रिकॉर्ड

Advertisment

ऑकलैंड के मैदान पर तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई. पाकिस्तान की ओर से हसन नवाज ने शतकीय पारी खेली. 22 वर्षीय खिलाड़ी अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए. पाक टीम कीवियों द्वारा मिले 205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. नवाज की धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत उन्होंने 24 गेंदें रहते मैच समाप्त कर दिया.

44 बॉल पर 100 के साथ ही हसन नवाज ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पाकिस्तान की तरफ से सबसे तेज सैंकड़ा लगाने के मामले में वह पहले नंबर पर पहुंच गए. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम था. स्टार बैटर ने 49 बॉल पर ये कारनामा किया था.

पाकिस्तान के नंबर-1 बैटर हुए ट्रोल

पिछले कुछ समय से बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर काफी सवाल उठ रहे थे. साथ ही उनपर टीम से ज्यादा अपने लिए खेलने का भी आरोप लगा. धीमी बल्लेबाजी के चलते 30 वर्षीय खिलाड़ी टी20 टीम से बाहर हो गए. हसन नवाज ने तूफानी शतक की बदौलत अपने चयन को सही ठहराया है. सोशल मीडिया पर फैंस इस युवा क्रिकेटर की जमकर सराहना कर रहे हैं. दूसरी तरफ वह बाबर को हसन नवाज से सीखने व रिटायरमेंट की घोषणा करने की सलाह दे रहे हैं.

कुछ ऐसे रहे फैंस के रिएक्शन:

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चोटिल खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 है बेहद तगड़ी, सभी 10 टीमों को हराने की है ताकत, ये धुरंधर शामिल

ये भी पढ़ें: Hassan Nawaz: कौन हैं हसन नवाज? तीसरे ही T20 में जड़ा धमाकेदार शतक, तोड़ा बाबर आजम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या सच में विराट कोहली रिंकू सिंह से छुपा रहे थे अपना बैट? वीडियो देख फैंस यही कर रहे हैं दावा

Babar azam NZ vs PAK Hasan NZ vs PAK 3rd T20
Advertisment