/newsnation/media/media_files/2025/03/21/0kdHgPZcXvH9EW2YtJWq.jpg)
Hassan Nawaz: कौन हैं हसन नवाज? तीसरे ही T20 में जड़ा धमाकेदार शतक, तोड़ा बाबर आजम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड (Image-X)
Hassan Nawaz: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बल्लेबाजी का नया स्टार मिल गया है. 22 साल के इस खिलाड़ी का नाम है हसन नवाज. हसन नवाज ने न सिर्फ अपने तीसरे ही टी 20 में न्यूजीलैंड में धमाकेदार शतक लगाया है बल्कि पूर्व कप्तान बाबर आजम का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया है. नवाज के इस शतक दम पर पाकिस्तान को कीवी टीम पर असाधारण जीत मिली है.
हसन नवाज का रिकॉर्ड शतक
5 टी 20 मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन साधारण रहा था. इसलिए जब न्यूजीलैंड ने तीसरे मैच में 205 का लक्ष्य रखा तो टीम के अधिकांश खिलाड़ी और फैंस जीत की उम्मीद छोड़ चुके होंगे लेकिन एक खिलाड़ी था जिसने हार न मानने की कसम खाई थी. नाम है हसन नवाज. हसन ने मोहम्मद हारिस के साथ पारी की शुरुआत की दोनों ने टीम को तूफानी शुरुआत दी.
5.5 ओवर में जब टीम का स्कोर 74 था तब हारिस 20 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कहानी शुरु हुई हसन नवाज की. नवाज इसके बाद रुके ही नहीं और 45 गेंद पर 7 छक्के और 10 चौके की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेल टीम को जीत दिला दी. उनके अलावा कप्तान सलमान अली आगा ने भी 31 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए.
तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
हसन महमूद ने अपना शतक 44 गेंद पर पूरा किया. पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय टी 20 का ये सबसे तेज शतक है. पूर्व में ये रिकॉर्ड बाबर आजम के नाम पर था. उन्होंने 49 गेंद पर शतक लगाया था. पाकिस्तान के लिए इन दोनों के अलावा अहमद शहजाद और मोहम्मद रिजवान ने भी शतक लगाया है.
मैच पर नजर
न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए मार्क चैपमेन के 94 रन की मदद से 204 रन बनाए थे. पाकिस्तान ने हसन नवाज के नाबाद 105, सलमान अली आगा के नाबाद 51 और मोहम्मद हारिस के 41 रन की बदौलत 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. रिकॉर्ड शतकीय पारी खेलने वाले हसन नवाज को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: 44 गेंद में बनाए 94 रन, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए बुरा सपना बना ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर की LSG में हो सकती है एंट्री, बाएं हाथ के इंजर्ड तेज गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस