IPL 2025: क्या सच में विराट कोहली रिंकू सिंह से छुपा रहे थे अपना बैट? वीडियो देख फैंस यही कर रहे हैं दावा

IPL 2025: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह प्रैक्टिस सेशन से लौटते हुए दिख रहे हैं. फैंस का कहना है कि वह रिंकू सिंह से अपना बैठ छुपा रहे हैं. आइए पूरा वाकया जानते हैं.

IPL 2025: विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह प्रैक्टिस सेशन से लौटते हुए दिख रहे हैं. फैंस का कहना है कि वह रिंकू सिंह से अपना बैठ छुपा रहे हैं. आइए पूरा वाकया जानते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Virat Kohli was seen protecting his bat from Rinku singh as fans claim over a viral video

IPL 2025: क्या सच में विराट कोहली रिंकू सिंह से छुपा रहे थे अपना बैट? वीडियो देख फैंस यही कर रहे हैं दावा Photograph: (X)

IPL 2025: पहले मैच को लेकर आरसीबी और केकेआर के खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर रहे हैं. बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे से एक वीडियो सामने आया. इसमें विराट कोहली नेट्स में पसीना बहाने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते हुए नजर आए. उनके दोनों हाथों में एक-एक बैट है. इस वीडियो को शेयर कर फैंस लिख रहे हैं कि कोहली रिंकू सिंह से अपने बल्ले की रक्षा कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोहली, रिंकू और बैट की स्टोरी काफी मशहूर है.

Advertisment

विराट कोहली ने रिंकू सिंह से छुपाया बैट!

दरअसल आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह विराट कोहली के बैट के पीछे पड़ गए थे. एक वीडियो में केकेआर के खिलाड़ी कोहली से उनका बल्ला मांगते दिखे थे. हालांकि विराट का कहना था कि वो पहले ही एक मैच में उन्हें बैट दे चुके हैं और हर मैच में एक नया बैट देने पर उन्हें दिक्कत होगी. वहीं रिंकू ने अपने सीनियर क्रिकेटर को मनाने की पुरजोर कोशिश की. अब एक और वीडियो ट्रेंड कर रहा है.

इसमें आरसीबी के सुपरस्टार प्रैक्टिस के बाद अपना बैट लेकर पवेलियन की तरफ जा रहे हैं. इस दौरान कोहली ने कई बार अपने दाएं-बाएं भी झांका. वीडियो के नीचे लोग लिख रहे हैं कि रिंकू बैट न मांग लें इसलिए कोहली उसे छुपाकर ले गए 

पहले मैच के लिए जमकर किया अभ्यास

आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का चैलेंज रहेगा. बड़े मुकाबले को लेकर विराट कोहली ने जमकर तैयारी की. 36 वर्षीय बल्लेबाज नेट्स में काफी देर कर बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए.

यहां देखें वीडियो:

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कप्तानों की ये गलती पड़ेगी बहुत भारी, अब लगेगा 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड, बल्ले-गेंद दोनों से मचाते हैं धमाल

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी मुश्किलें, शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं केएल राहुल, अहम वजह आई सामने

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में इस अंदाज में खेलेगा दिल्ली कैपिटल्स का ये 22 साल का विदेशी खिलाड़ी, 39 गेंदों पर जड़े 110 रन, चौके से ज्यादा लगाए छक्के

Virat Kohli IPL 2025 indian premier league Rinku Singh ipl update ipl update in hindi ipl update news
      
Advertisment