IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला चोटिल पेसर हुआ फिट

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्स के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. न्यूजीलैंड के चोटिल तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. उनके नाम 157.3 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी का रिकॉर्ड है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Good news for Punjab Kings lockie ferguson is completely fit and set to be part of IPL 2025

IPL 2025: पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर, 157 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला चोटिल पेसर हुआ फिट Photograph: (X)

IPL 2025: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खेलेगी. 25 मार्च को उनका पहला मुकाबला खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस के साथ उनकी टक्कर होगी. पहले मैच के लिए पंजाब किंग्स जमकर तैयारी कर रही है. साथ ही टीम में चोटिल तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है. न्यूजीलैंड के ये खिलाड़ी अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. 

Advertisment

लॉकी फर्ग्यूसन की इंजरी पर बड़ी अपडेट

पंजाब किंग्स के फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन की चोट पर बड़ी अपडेट आई है. 33 वर्षीय खिलाड़ी की रिकवरी पूरी हो चुकी है. कीवी पेसर अब आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इंट्रा स्क्वॉड मुकाबले में बॉलिंग करते हुए नजर आए. दरअसल पंजाब किंग्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. इसमें फर्ग्यूसन ग्लेन मैक्सवेल को गेंदबाजी कर रहे हैं. 

इस लीग में खेलते हुए लगी थी चोट 

लॉकी फर्ग्यूसन दुबई में हुए इंटरनेशनल लीग टी20 के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया. इसके बाद वह पाकिस्तान में हुई ट्राई सीरीज के अलावा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके. पिछले कुछ वक्त से न्यूजीलैंड के खिलाड़ी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी. ऐसी खबरें आ रही थी कि वह इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण मिस कर सकते हैं.

कीवी पेसर के रिकॉर्ड पर एक नजर

2017 आईपीएल में डेब्यू करने के बाद से लॉकी फर्ग्यूसन राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल चुके हैं. 45 मैचों में उन्होंने कुल 46 विकेट चटकाए हैं. 28 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हर टीम का 'एक्स फैक्टर' प्लेयर, आईपीएल 2025 में ये अकेले दम पर टीम को बना सकते हैं चैंपियन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मई को कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? AI ने की भविष्यवाणी, इस फ्रेंचाइजी का नाम आया सामने

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इन 5 मैच विनर्स को किया बाहर

punjab-kings IPL 2025 Lockie Ferguson ipl-updates Latest IPL Updates ipl updates in hindi ipl
      
Advertisment