इस एक्ट्रेस ने लगाए थे एक्स बॉयफ्रेंड पर मारपीट-गाली गलौज के आरोप, बताया- 'मैं किस तरह से उस दौर से निकल पाई हूं',
नेचुरल सुंदर नहीं थीं प्रियंका चोपड़ा, इस फिल्म के करवानी पड़ी थी नाक की सर्जरी, इस डायरेक्टर ने किया खुलासा
एक दो या तीन नहीं, ट्रेंट बोल्ट ने 4 प्रयासों के बाद पकड़ा कैच, हाथों से फिसलते-फिसलते बची गेंद, वायरल हुआ वीडियो
आलीशान घर में रहते हैं नेहा धूपिया-अंगद बेदी, डाइनिंग टेबल के पास लगी ये चीजे है सबसे खास
अवामी लीग ने शेख हसीना पर 'झूठी और विकृत' मीडिया रिपोर्ट पर चिंता जताई
UP: रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित चल रहा था लेखपाल, तहसील में खा लिया जहर, सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश
सोनू निगम को मां की तरह स्नेह देती थीं लता मंगेशकर, गायक ने सुनाया किस्सा
हिंदी-मराठी भाषा विवाद : एक्टर जैन दुर्रानी ने कहा, 'दिखावे के लिए नहीं, सम्मान जरूरी'
England Playing XI: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड का अजीबोगरीब फैसला, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर को ही किया बाहर

IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इन 5 मैच विनर्स को किया बाहर

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में पहली ट्रॉफी कब्जाने उतरेगी. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बेस्ट इलेवन चुनी है. उन्होंने 5 बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर बिठाया.

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में पहली ट्रॉफी कब्जाने उतरेगी. कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बेस्ट इलेवन चुनी है. उन्होंने 5 बेहतरीन खिलाड़ियों को बाहर बिठाया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
RCB'S playing eleven for IPL 2025 picked by Aakash Chopra looks unbeatable

IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इन 5 मैच विनर्स को किया बाहर Photograph: (X)

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. उनके सामने पिछले साल की चैंपियन केकेआर खड़ी होगी. ईडेन गार्डन्स मुकाबले को होस्ट करेगा. आरसीबी के सामने 22 में से 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने का चैलेंज रहने वाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन बनाई. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.

Advertisment

आकाश चोपड़ा ने चुनी RCB की 11

आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट को ओपनिंग के लिए रखा है. तीसरे नंबर पर उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को शामिल किया. लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रमश: चौथे व पांचवे नंबर पर उतरेंगे. हालांकि दिग्गज कमेंटेटर टिम डेविड और जैकब बेथेल में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सके. आकाश ने छठे नंबर के विकल्प खुले रखे. वहीं सातवें पोजीशन पर क्रुणाल पांड्या का नंबर आता है. 

उनकी टीम में जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार व यश दयाल के रूप में तीन पेसर मौजूद हैं. सुय्यश शर्मा इस एकादश में इकलौते स्पिनर के तौर पर शामिल हैं. देवदत्त पडिक्कल, मनोज भंडागे और रसिक सलाम को आकाश चोपड़ा ने इमपैक्ट प्लेयर के ऑप्शन में रखा है.

इन खिलाड़ियों को किया बाहर

भारतीय कमेंटेटर ने कुछ बड़े नामों को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. इनमें विस्फोटक बैटर स्वास्तिक चिकारा, ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह और रोमारियो शेफर्ड व तेज गेंदबाज नुवान तुषारा शामिल हैं.

प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुय्यश शर्मा.

इमपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, मनोज भंडागे, रसिक सलाम.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं RCB और KKR के ये खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पटानी समेत ये सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे चार चांद, इतने बजे शुरू होगा कार्यक्रम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने ही पुराने खिलाड़ी से KKR को रहना होगा सावधान, अब RCB के साथ मिलकर बिगाड़ सकता है उनका काम

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मई को कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? AI ने की भविष्यवाणी, इस फ्रेंचाइजी का नाम आया सामने

IPL 2025 ipl ipl-updates rcb ipl updates in hindi Latest IPL Updates Aakash Chopra
      
Advertisment