/newsnation/media/media_files/2025/03/22/fUHuvS1cL17NGoSzPXfB.jpg)
IPL 2025: आकाश चोपड़ा ने चुनी आरसीबी की प्लेइंग इलेवन, इन 5 मैच विनर्स को किया बाहर Photograph: (X)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 22 मार्च को अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. उनके सामने पिछले साल की चैंपियन केकेआर खड़ी होगी. ईडेन गार्डन्स मुकाबले को होस्ट करेगा. आरसीबी के सामने 22 में से 11 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने का चैलेंज रहने वाला है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन बनाई. इसमें कई बड़े नाम शामिल हैं.
आकाश चोपड़ा ने चुनी RCB की 11
आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली और फिल सॉल्ट को ओपनिंग के लिए रखा है. तीसरे नंबर पर उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार को शामिल किया. लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा क्रमश: चौथे व पांचवे नंबर पर उतरेंगे. हालांकि दिग्गज कमेंटेटर टिम डेविड और जैकब बेथेल में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सके. आकाश ने छठे नंबर के विकल्प खुले रखे. वहीं सातवें पोजीशन पर क्रुणाल पांड्या का नंबर आता है.
उनकी टीम में जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार व यश दयाल के रूप में तीन पेसर मौजूद हैं. सुय्यश शर्मा इस एकादश में इकलौते स्पिनर के तौर पर शामिल हैं. देवदत्त पडिक्कल, मनोज भंडागे और रसिक सलाम को आकाश चोपड़ा ने इमपैक्ट प्लेयर के ऑप्शन में रखा है.
इन खिलाड़ियों को किया बाहर
भारतीय कमेंटेटर ने कुछ बड़े नामों को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है. इनमें विस्फोटक बैटर स्वास्तिक चिकारा, ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह और रोमारियो शेफर्ड व तेज गेंदबाज नुवान तुषारा शामिल हैं.
प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पांड्या, जॉश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, सुय्यश शर्मा.
इमपैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, मनोज भंडागे, रसिक सलाम.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के पहले मैच में ऐसे चुन सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं RCB और KKR के ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने ही पुराने खिलाड़ी से KKR को रहना होगा सावधान, अब RCB के साथ मिलकर बिगाड़ सकता है उनका काम
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 25 मई को कौन सी टीम उठाएगी ट्रॉफी? AI ने की भविष्यवाणी, इस फ्रेंचाइजी का नाम आया सामने