IPL 2025: आईपीएल 2025 के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत होने वाली है. कहीं ना कहीं इस मैच में KKR का पलड़ा भारी लग रहा है, क्योंकि वह सीजन का पहला मैच अपने घरेलू मैदान इडेन-गार्डन पर खेलने उतरेगी. मगर, इस मैच में यदि अजिंक्य रहाणे एंड कंपनी को जीत दर्ज करनी है, तो उन्हें अपने एक पुराने खिलाड़ी से सावधान रहना होगा, जो RCB के खेमे में शामिल हो चुका है.
RCB में शामिल हुआ कोलकाता का स्टार बल्लेबाज
IPL 2025 के पहले मैच में KKR का सामना RCB से होने वाला है, जिनके पास उन्हीं की टीम का एक स्टार बल्लेबाज है. हम बात कर रहे हैं, इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट की. जी हां, साल्ट ने पिछले सीजन में KKR के खिलाफ तूफानी प्रदर्शन किया था. ऐसे में अब यदि कोलकाता को इडेन-गार्डन पर खेले जाने वाले पहले मैच में जीत दर्ज करनी है, तो हर हाल में साल्ट को जल्दी आउट करना होगा. वरना, ये बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच को RCB के पक्ष में झुकाने की ताकत रखता है.
RCB ने फिल साल्ट पर खर्च किए 11.50 करोड़
IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के पुराने खिलाड़ी फिल साल्ट ने भी हिस्सा लिया था. जहां, कई टीमों ने उनपर बोली लगाई, लेकिन आखिर में RCB ने 11.50 करोड़ रुपये खर्च करके इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए विराट कोहली के साथ साल्ट ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.
फिल साल्ट का IPL करियर
इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल साल्ट ने 2023 में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से डेब्यू किया और उस सीजन 9 मैचों में 163 से उपर की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे. फिर वह कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हो गए, जहां पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में उन्होंने 182 से उपर की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शाम 7.30 बजे से शुरू होगा कोलकाता-बेंगलुरु मैच, इस दौरान बारिश की प्रिडिक्शन पर लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा KKR vs RCB ओपनिंग मैच