IPL 2025: बल्लेबाज या गेंदबाज, इडेन-गार्डन की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा KKR vs RCB ओपनिंग मैच

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन-गार्डन में खेला जाएगा. तो आइए बताते हैं कि इस पिच पर किसे फायदा मिलेगा.

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इडेन-गार्डन में खेला जाएगा. तो आइए बताते हैं कि इस पिच पर किसे फायदा मिलेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 opening match pitch report

ipl 2025 opening match pitch report Photograph: (social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाने वाला है. ओपनिंग मैच इडेन-गार्डन पर खेला जाएगा. ये सीजन का पहला ही मैच है. इसलिए पिच फ्रेश रहने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता की पिच पर बल्लेबाजों की मौज होने वाली है या फिर गेंदबाजों को फायदा मिलने वाला है.

Advertisment

कोलकाता की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता में खेला जाएगा. इडेन-गार्डन के विकेट की बात करें, तो ये एक फ्लैट विकेट होता है. पूर्व अनुभव के अनुसार इस पिच पर बाउंस अच्छा होता है, जिसके चलते बल्लेबाज आसानी से स्ट्रोक खेल सकते हैं. इसलिए कुल मिलाकर यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें, तो आइडियली यहां पेसर्स के लिए मदद रहती है.

मगर, ये बात सभी को पता है कि इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए भी काफी हेल्प होती है, जिसका फायदा उठाकर स्पिनर्स विपक्षी टीम के बल्लेबाजों पर हावी हो सकते हैं. आपको बता दें, इस मैदान पर अब तक IPL के 93 मैच खेले हैं, जिसमें 38 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, तो 55 मैच टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं.

गेंदबाजों के लिए नियम बदले नियम

इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से कुछ वक्त पहले ही गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर आई, जिसकी वजह बदले हुए नियम हैं. दरअसल, कोरोना काल के आने के बाद से ही गेंदबाजों के लिए सलाइवा का इस्तेमाल बैन हो गया था. मगर, अब आईपीएल में गेंदबाज बॉल पर सलाइवा का इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा नए नियम के मुताबिक, एक मैच में खेले जाने वाले कुल 40 ओवरों में 3 नई गेंदों का इस्तेमाल होगा. ऐसे में अब गेंदबाजों का मैच में दबदबा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे किंग कोहली, इडेन-गार्डेंस में अचानक बन गए कुली

ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB के खिलाफ शानदार हैं अजिंक्य रहाणे के रिकॉर्ड, आंकड़े देख खुश हो जाएंगे KKR फैंस

ये भी पढ़ें: IPL 2025: रजत पाटीदार को RCB की कप्तानी मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था ये मैसेज, लिखी थी खास बात

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल 2025 के मुकाबले? डबल हेडर मैचों की भी टाइमिंग कर लीजिए नोट

 

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग KKR vs RCB Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment