IPL 2025: आईपीएल 2025 का बिगुल बजने को है और सभी टीमों ने कमस कर ली है. चेन्नई सुपर किंग्स सीजन का पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपाक स्टेडियम में खेलने वाली है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले गायकवाड़ ने RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर बयान दिया है. उन्होंने बताया कि जब पाटीदार को कप्तानी मिली, तो उन्होंने क्या मैसेज किया था.
रजत पाटीदार को किया था मैसेज
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार को टीम का नया कप्तान बनाया है. पाटीदार लंबे वक्त से फ्रेंचाइजी के साथ हैं और अब वह टीम की कमान संभालते नजर आएंगे. अब जबकि आईपीएल के 18वें सीजन को शुरू होने में एक ही दिन बाकी है, इससे पहले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया है कि जैसे ही रजत को कप्तानी मिली थी, वैसे ही उन्होंने मैसेज करते हुए बधाई दी थी.
गायकवाड़ ने कहा, 'जब रजत पाटीदार को आधिकारिक रूप से RCB का कप्तान बनाया गया, तो मैंने उन्हें गुड लक कहा और बेस्ट विशेज दीं. हम काफी टाइम से दोस्त हैं और हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं.'
विराट कोहली को लेकर क्या बोले गायकवाड़
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. फिर दूसरे मैच में उनका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होने वाला है. ये मैच 28 मार्च को खेला जाएगा. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में विराट कोहली के सामने खेलने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा, 'पिछले काफी सालों से RCB सबसे मजबूत टीमों में से एक है. उन्होंने हर सीजन में अच्छा किया है. जब भी विराट कोहली खेलते हैं, वो आपके सामने होते हैं, तो सभी का फोकस उस मैच पर होता है. वो लंबे वक्त से RCB और देश के लिए लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: IPL 2025: एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे किंग कोहली, इडेन-गार्डेंस में अचानक बन गए कुली