IPL 2025 Andre Russell KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का शनिवार (22 मार्च) से आगाज हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. वहीं वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल एक बार KKR की जर्सी में खेलते नजर आएंगे. इस सीजन भी रसेल का केकेआर के लिए अहम भूमिका रहने वाली है. रसेल RCB के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ सकते हैं.
RCB के खिलाफ 16 रन बनाते ही आंद्रे रसेल छू लेंगे 2500 का आंकड़ा
दरअसल, आंद्रे रसेल आईपीएल में अब तक 127 मैचों की 105 पारियों में 2484 रन बना चुके हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है. ऐसे में RCB के खिलाफ मैच में रसेल सिर्फ 16 रन बना देते हैं तो वो आईपीएल में 2500 रनों का आंकड़ा छू लेंगे. इस मामले में वो स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे. स्टीव स्मिथ ने 103 मैचों में 2485 रन बनाए हैं. इसके अलावा रसेल हार्दिक पांड्या को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ने का भी मौका
RCB के खिलाफ इस मैच में आंद्रे रसेल 42 रन और बना देते हैं तो वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़ देंगे. बता दें कि आईपीएल में हार्दिक अब तक 137 मैचों की 128 पारियों में 2525 रन बना चुके हैं. अब देखने वाली बात होगी कि KKR vs RCB मैच में आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी का मौका मिलता है या नहीं, अगर बल्लेबाजी करते हैं तो कि कितने रन उनके बल्ले से निकलते हैं.
Andre Russell का आईपीएल रिकॉर्ड
IPL में आंद्रे रसेल का प्रदर्शन दमदार रहा है. उन्होंने केकेआर के लिए हमेशा एक शानदार ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है. IPL 2024 में रसेल 15 मैच खेले थे और बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे. रसेल गेंदबाजी करते हुए 84 मैचों में 72 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 15 रन देकर 5 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. IPL 2025 में भी वो KKR के लिए अहम साबित हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली-साल्ट, पटीदार और पडिक्कल तो ठीक है, लेकिन ऑलराउंडर्स में कौन है RCB के पास, 3 में से 2 विदेशी बड़े नाम शामिल
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB मैच से पहले सुपर ओवर नियम में हुआ बदलाव, अब IPL में एंटरटेनमेंट का डोज कम हो जाएगा