IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का इंतजार अब खत्म हुआ. शनिवार (22 मार्च) से आईपीएल 2025 की शुरुआत हो रही है. सभी टीमों ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इस सीजन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2025 के लिए RCB ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जरूर जोड़ा था, लेकिन देखा जाए तो टीम में स्टार ऑलराउंडर्स की कमी है.
RCB में स्टार ऑलराउंडर्स की कमी
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या और स्वप्निल सिंह को अपने साथ जोड़ा. भारतीय ऑलराउंडर में सिर्फ क्रुणाल पंड्या ही एक बड़ा नाम है. जबकि स्वप्निल सिंह के पास बहुत अनुभव नहीं है.
वहीं विदेशी ऑलराउंडर्स की बात करें तो RCB की टीम में जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड एक शानदार ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन जैकब बेथेल के पास उतना अनुभव नहीं है और वो पहली बार आईपीएल खेलते नजर आएंगे.
सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग 11 में होंगे शामिल
IPL में सिर्फ 4 ही विदेशी खिलाड़ियों को टीमें अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती हैं. ऐसे में RCB की प्लेइंग 11 का पेंच फंस जाएगा. फिलिप साल्ट और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का आरसीबी की प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है. इनके अलावा लियाम लिविंगस्टोन और रोमारियो शेफर्ड को ही प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. ऐसे में जैकब बेथेल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलेगी. लियाम लिविंगस्टोन पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के लिए अपनी प्लेइंग 11 में RCB किन ऑलराउंडर्स को शामिल करती है और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वाड:
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में MS Dhoni के निशाने पर होंगे ये 3 रिकॉर्ड्स, इस मामले में तो है इतिहास रचने का मौका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अपने ही पुराने खिलाड़ी से KKR को रहना होगा सावधान, अब RCB के साथ मिलकर बिगाड़ सकता है उनका काम