CM से मुलाकात, फिर विक्ट्री परेड, आज पूरा दिन मनेगा RCB की जीत का जश्न, ऐसा है शेड्यूल

IPL 2025: RCB ने 3 जून को इतिहास रचते हुए ट्रॉफी उठा ली. इसके बाद अब 4 जून को बोल्ड आर्मी खिताबी जीत का जश्न मनाने वाली है. RCB Schedule नोट कर लीजिए.

IPL 2025: RCB ने 3 जून को इतिहास रचते हुए ट्रॉफी उठा ली. इसके बाद अब 4 जून को बोल्ड आर्मी खिताबी जीत का जश्न मनाने वाली है. RCB Schedule नोट कर लीजिए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB schedule for royal challengers bengaluru for today 4 june after winning first ipl title

RCB schedule for royal challengers bengaluru for today 4 june after winning first ipl title Photograph: (Social media)

RCB Schedule For 4 June: 18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इतिहास रचते हुए अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. इस खिताबी जीत के बाद से हर तरफ बस आरसीबी की ही चर्चा है. इस बीच आरसीबी का भी शेड्यूल सामने आ गया है कि 4 जून को बोल्ड आर्मी किस तरह इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करने वाली है. आइए आपको भी बताते हैं कि किस तरह जीत का जश्न मनेगा.

1.30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी RCB

Advertisment

IPL 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जिसे जीतकर आरसीबी ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. देर रात तक जीत मनाने के बाद अब आरसीबी टीम बेंगलुरु वापस लौट रही है, जहां जीत का जश्न मनाने की पूरी तैयारी है. तय शेड्यूल के मुताबिक 1.30 बजे आरसीबी बेंगलुरु लौट आएगी. जहां, शाम 4 बजे पूरी टीम कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया से मुलाकात करेगी.

जश्न का जुलूस विधान से शुरू होगा और एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में समाप्त होगा, जिससे RCB के फैंस पूरे शहर में जश्न में शामिल हो सकेंगे. जी हां, बेंगलुरु फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम और उससे पहले टीम को विक्ट्री परेड करते देख सकते हैं.

नोट कर लीजिए RCB का पूरा शेड्यूल

दोपहर 1.30 बजे बेंगलुरु आगमन

शाम 4 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री से मुलाकात

शाम 5 बजे ट्रॉफी परेड

शाम 6 बजे से चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न

18 साल का खत्म हुआ इंतजार

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB vs PBKS के बीच ऐतिहासिक फाइनल मैच खेला गया. जहां, RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में पंजाब ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई और 6 रन से मैच जीतकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठाई, जिसका जश्न दुनियाभर में मौजूद आरसीबी फैंस मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उनका सैक्रिफाइज, उनका कमिटमेंट', ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli ने अनुष्का को दिया सारा क्रेडिट

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: ट्रॉफी गंवाने के बाद भी प्रीति जिंटा की टीम को हुआ बड़ा मुनाफा, रातों-रात मिले इतने करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: ये 5 खिलाड़ी नहीं होते तो ट्रॉफी नहीं जीत पाती RCB, एक ने तो ऐन मौके पर पलटा मैच

ये भी पढ़ें:RCB vs PBKS: अनुष्का शर्मा के गले लगकर खूब रोए Virat Kohli, ट्रॉफी जीतने पर छलका 17 सालों का दर्द

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज हिंदी RCB Schedule Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
Advertisment