/newsnation/media/media_files/2025/06/03/1Fvi3SNODWCaBfH0xs5q.jpg)
virat kohli celebration rcb title win with wife anushka sharma heart touching video goes viral Photograph: (Social media)
IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 सालों का सूखा खत्म करते हुए पहली ट्रॉफी जीत ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने इतिहास रचा. इस खिताबी जीत के बाद विराट कोहली मैदान पर ही बिलख-बिलख कर रोने लगे. इसके बाद विराट कोहली स्टैंड्स की ओर गए और पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाकर रोने लगे, उनका ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अनुष्का शर्मा के गले लगकर रोए Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पहली जीत ने करोड़ों फैंस को खुश होने का मौका दिया, तो वहीं विराट कोहली जीत के बाद अपने आंसू नहीं रोक सके. विराट तो मैच खत्म होने से पहले ही इमोशनल होकर मैदान पर ही रोने लगे थे और फिर मैच के खत्म होने के बाद वह अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के पास गए और उन्हें गले लगाकर रोने लगे.
वहां, अनुष्का ने उन्हें संभाला और बधाई दी. इस दौरान विराट ने अनुष्का के माथे पर KISS किया. विराट और अनुष्का के इस प्यारे से मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फिर अनुष्का, कोहली के साथ ही बोल्ड आर्मी के खिलाड़ियों से मिलने के लिए गईं, जहां उन्होंने जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट सहित बाकी के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी.
VIRAT kohli & Anushka Sharma pic.twitter.com/yFlesKYR4j
— Devilal Bangra (@devilalbangra3) June 3, 2025
RCB ने 6 रन से फाइनल जीतकर उठाई ट्रॉफी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक फाइनल खेला गया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रजत पाटीदार ने टॉस हारा, लेकिन मुकाबला बोल्ड आर्मी ने अपने नाम कर लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 191 रनों का लक्ष्य तय किया था, जिसके जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 187 रन ही बना सकी और 6 रन से आरसीबी ने जीत दर्ज कर ली और पहली ट्रॉफी उठाई.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: 'बधाई हो', आरसीबी ने रचा इतिहास, जीता आईपीएल 2025 का खिताब, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 18 सालों का इंतजार खत्म कर RCB ने जीती पहली ट्रॉफी, रोमांचक फाइनल में 6 रन से हारी पंजाब किंग्स