RCB vs PBKS: 'बधाई हो', आरसीबी ने रचा इतिहास, जीता आईपीएल 2025 का खिताब, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17 साल का सूखा खत्म हो चुका है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का 17 साल का सूखा खत्म हो चुका है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने खिताब पर कब्जा कर लिया है. इस पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB created history won the IPL 2025 title netizens reacted like this on x

RCB vs PBKS: 'बधाई हो', आरसीबी ने रचा इतिहास, जीता आईपीएल 2025 का खिताब, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)

RCB vs PBKS: सोमवार 3 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल आयोजित किया गया. जहां पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुई. रोमांच से भरपूर मुकाबले में आरसीबी ने 6 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisment

इसके साथ इस फ्रेंचाइजी ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली. इस जीत में टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अहम योगदान दिया. RCB की सफलता पर फैंस ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. 

आरसीबी ने रच दिया इतिहास

आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है. उन्होंने 18वें संस्करण के फाइनल में पंजाब किंग्स को पराजित किया. मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली ने 43 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी. उनके लिए शशांक सिंह आखिरी तक लड़े. दाएं हाथ के बैटर ने 30 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.  

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: आरसीबी ने फंसाई बड़ी मछली, श्रेयस अय्यर को 1 रन पर किया ढेर, संकट में पंजाब

लोगों ने एक्स पर लिखी ये बात

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर फैंस ने आरसीबी की जीत पर अपना शानदार रिएक्शन दिया. सोनू नामक यूजर ने लिखा, "मेरे तो आंसूं ही नहीं रुक रहे हैं". रुपेश जोशी का कहना था, "आरसीबी को जीत की बधाई हो". 

यहां देख सकते हैं रिएक्शन

 

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट

IPL 2025 rcb pbks-vs-rcb rcb-vs-pbks indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 Final IPL 2025 Final RCB vs PBKS
      
Advertisment