/newsnation/media/media_files/2025/06/03/CVU25CLwGcjILKKwPcKy.jpg)
RCB vs PBKS: आरसीबी ने फंसाई बड़ी मछली, श्रेयस अय्यर को 1 रन पर किया ढेर, संकट में पंजाब Photograph: (X)
RCB vs PBKS: आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल में आमने-सामने है. पंजाब की टीम बेंगलुरु के 191 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है. इस टीम ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. कप्तान श्रेयस अय्यर बिना कोई कमाल दिखाए पवेलियन लौट गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रोमारियो शेफर्ड ने बड़ी सफलता दिलाई. उन्होंने अय्यर को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाया.
RCB को मिला बड़ा विकेट
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का खिताबी मुकाबला कमाल का गुजर रहा है. आरसीबी ने पहले खेलकर एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब किंग्स लक्ष्य का पीछा कर रही है. उसी कड़ी में उन्होंने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवा दिया है. अय्यर इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. 30 वर्षीय बैटर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने दो गेंदों का सामना किया.
श्रेयस को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया. दाएं हाथ के मीडियम पेसर ने पंजाब के कैप्टन को गुड लेंथ बॉल डाली. छठे स्टंप की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शॉट लगाने का प्रयास किया. हालांकि बॉल उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर जितेश शर्मा के दस्तानों में चली गई.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट
खुशी से झूमे विराट कोहली
श्रेयस अय्यर के विकेट पर आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली खुशी से उछल पड़े. उन्होंने हवा में छलांग लगाकर इस सफलता का जश्न मनाया. इसकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उन्होंने पंजाब किंग्स के तीन विकेट महज 79 रनों पर झटक लिए.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Romario strikes GOLD! 🤩❤️
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
Massive moment! Sarpanch Shreyas departs and #RCB would look to get on top from this stage! 💪🏻
Who takes control from here? 👀
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#IPLFinals 👉 #RCBvPBKS on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/gI0P3JdDsz
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल में मुश्किलों में फंसी आरसीबी, विराट कोहली अपना विकेट फेंककर लौटे पवेलियन