RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी को पहली सफलता मिल चुकी है. फिल सॉल्ट ने प्रियांश आर्या का एक बेहतरीन कैच लपका.

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के फाइनल में आरसीबी को पहली सफलता मिल चुकी है. फिल सॉल्ट ने प्रियांश आर्या का एक बेहतरीन कैच लपका.

author-image
Raj Kiran
New Update
Phil salt took a stunning catch near the boundary rope to dismiss priyansh arya

RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट Photograph: (X)

RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल रोमांच से भरपूर रहा है. पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. इस टीम को पहला झटका लग चुका है. सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या अच्छी शुरुआत के बाद अपना विकेट गंवाकर पवेलियन लौट गए. RCB के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने पहली सफलता हासिल की. 

Advertisment

फिल सॉल्ट ने किया कमाल

फिल सॉल्ट पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके. आरसीबी के ओपनर 16 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि उन्होंने फील्डिंग में अपना जौहर दिखाया. इंग्लिश खिलाड़ी ने जोश हेजलवुड की गेंद पर प्रियांश आर्या का एक लाजवाब कैच लपका. पांचवे ओवर की आखिरी बॉल पर प्रियांश ने डीप स्क्वॉयर लेग की ओर एक हवाई शॉट खेला.

शॉट में जितनी ताकत थी, उससे ऐसा लगा रहा था कि गेंद छक्के के लिए चली जाएगी. हालांकि सीमा रेखा पर सॉल्ट ने एक नामुमकिन से दिखने वाले कैच को मुमकिन बना दिया. उन्होंने पहले गेंद को बाउंड्री के अंदर फेंका. इतने में वह बाउंड्री के बाहर चले गए थे. गेंद जब तक हवा में थी, तब तक सॉल्ट ने वापस आकर इसे सफल कैच में तब्दील कर दिया.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फाइनल में मुश्किलों में फंसी आरसीबी, विराट कोहली अपना विकेट फेंककर लौटे पवेलियन

मुकाबले का कुछ ऐसा है हाल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनकी ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रनों का योगदान दिया.

वहीं जितेश शर्मा ने 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 24 रन ठोके. इसके जवाब में पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने पहले विकेट के लिए 5 ओवर में 43 रन जोड़े. प्रियांश ने 19 गेंदों पर 24 रन जड़े. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: चहल ने आरसीबी को दिया बड़ा झटका, दूसरी ही गेंद पर धुरंधर बल्लेबाज का किया शिकार

pbks-vs-rcb rcb-vs-pbks Phil Salt IPL 2025 Final IPL 2025 Final RCB vs PBKS
      
Advertisment