RCB vs PBKS: ये 5 खिलाड़ी नहीं होते तो ट्रॉफी नहीं जीत पाती RCB, एक ने तो ऐन मौके पर पलटा मैच

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. आइए आपको RCB की जीत के 5 हीरो के बारे में बताते हैं.

IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आरसीबी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया. आइए आपको RCB की जीत के 5 हीरो के बारे में बताते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
5 heroes of rcb historical win over punjab kings in ipl 2025 krunal pandya virat kohli romanio sefard

5 heroes of rcb historical win over punjab kings in ipl 2025 krunal pandya virat kohli romanio sefard Photograph: (Social media)

RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल का इंतजार खत्म करते हुए अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. दुनियाभर में मौजूद आरसीबी फैन इस खिताबी जीत को जमकर सेलिब्रेट कर रहे हैं. ट्रॉफी जीतने की खुशी मनाने वाले फैंस को आइए हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ बोल्ड आर्मी को जीत दिलाने में सबसे अहम भूमिका निभाई है.

रोमानियो शेफर्ड

Advertisment

जिस बल्लेबाज से आरसीबी को सबसे ज्यादा डर था, वो थे पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर. मगर, अय्यर 2 गेंद पर सिर्फ 1 रन बनाकर ही विकेट गंवा बैठे, जिसका सारा क्रेडिट जाता है रोमानियो शेफर्ड को, जिन्होंने अय्यर को 1 रन पर ही चलता कर दिया और ये कहना गलत नहीं होगा कि अय्यर का विकेट RCB vs PBKS मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा और बोल्ड आर्मी को जीत दर्ज करने में मदद मिली.

विराट कोहली

विराट कोहली की बल्लेबाजी को कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. लेकिन, सोचने वाली बात ये है कि भले ही विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन बनाए हो, लेकिन उन्होंने एक छोर को संभालकर रखा था और उनके आउट होने के बाद RCB लगातार विकेट गंवा रही थी और 9 विकेट गिर गए थे. ऐसे में अगर कोहली ने संभालकर बल्लेबाजी नहीं की होती, तो पॉसिबल था कि बोल्ज आर्मी पूरे 20 ओवर खेले बिना ही आउट हो जाती. 

क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या भले ही फाइनल मैच में रन बना ना पाए हो, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. क्रुणाल ने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च करके किफायती रहते हुए 2 विकेट चटकाकर पंजाब किंग्स को बैकफुट पर धकेला.

भुवनेश्वर कुमार

एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार ने अपने अनुभव को झोंक दिया और आरसीबी के लिए मैच विनिंग बॉलिंग की. भुवी ने अपने स्पेल के 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए. भुवी ने नेहाल वडेरा के अलावा मार्कस स्टोइनिस को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था. ऐसा लग रहा था कि स्टोइनिस एक ओवर भी टिक गए, तो मैच छीन ले जाएंगे, लेकिन भुवी ने अगली ही गेंद पर स्टोइनिस को चलता कर दिया.

जितेश शर्मा

RCB के किसी एक बल्लेबाज ने भी फिफ्टी ना लगाई हो, लेकिन बतौर टीम उन्होंने 190 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें जितेश शर्मा की भी अहम भूमिका थी. जितेश ने 10 गेंदें खेलीं, जिसमें 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन बना दिए. उनकी इस कैमियो इनिंग ने बोल्ड आर्मी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Virat Kohli ने रचा इतिहास, इस मामले में बने दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-pbks आईपीएल indian premier league Krunal Pandya आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment