/newsnation/media/media_files/2025/06/03/ybWHcakAz6t9vHCqq4sM.jpg)
Virat Kohli became the batsman who hit the most fours in IPL break shikhar dhawan record Photograph: (Social media)
Virat Kohli Created History: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया. ग्रैंड फिनाले में भले ही विराट फिफ्टी तक ना पहुंच पाए हो, लेकिन वह आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बनकर पवेलियन लौटे. इस मामले में विराट ने शिखर धवन को पीछे छोड़ा.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
IPL 2025 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने कमाल कर दिखाया और एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया. विराट ने पंजाब के खिलाफ35 गेंदों पर 43 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 3 चौके भी लगाए. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
जी हां, आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम पर दर्ज था, जिन्होंने 222 मुकाबलों में 768 चौके लगाए थे. ऐसे में विराट ने फाइनल मैच में पहला चौका लगाते ही धवन को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. विराट ने आईपीएल में 267 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 771 चौके लगाए हैं और आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
A 4️⃣s to reckon with - Virat Kohli. 🙌 pic.twitter.com/3eyt08xkjQ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) June 3, 2025
IPL 2025 में विराट कोहली का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन वह अपनी तीसरी ऑरेन्ज कैप जीतने से चूक गए. विराट ने खेले गए 15 मुकाबलों में 144.71 की स्ट्राइक रेट और 54.75 के औसत से 657 रन बनाए. इस दौरान विराट ने 8 अर्धशतक लगाए. वहीं, उनके बल्ले से 66 चौके और 19 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट
ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: फिल सॉल्ट ने किया कमाल, बाउंड्री पर लपका बेहतरीन कैच, खुशी से झूमे विराट