/newsnation/media/media_files/2025/06/04/qnueXiGlOlnexTFqZrxX.jpg)
ipl 2025 price money RCB got 20 crores and Preity Zintas Punjab Kings got 12.5 crores Photograph: (Social media)
RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स खिताबी जीत दर्ज करने से चूक गई. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने पूरी कोशिश की, लेकिन 6 रन से फाइनल मैच हार गई. भले ही ट्रॉफी हाथ से गई हो, लेकिन फ्रेंचाइजी को करोड़ों का फायदा हुआ, क्योंकि बोर्ड ने प्राइज मनी के तौर पर रनरअप रही पंजाब को करोड़ों का चैक दिया है.
चैंपियन RCB ने जीती ट्रॉफी
IPL 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 रन से जीत दर्ज की और अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. इस जीत का जश्न टीम और उनके फैंस ने जमकर मनाया. इतना ही नहीं इस जीत के साथ ही बीसीसीआई की तरफ से बोल्ड आर्मी को 20 करोड़ रुपये प्राइज मनी के रूप में दिए गए. चैंपियन RCB के कप्तान रजत पाटीदार को 20 करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया, जो पूरी टीम में बांटा जाएगा.
पंजाब किंग्स को मिले 12.5 करोड़
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा, जहां फ्रेंचाइजी अपनी पहली ट्रॉफी जीतने से एक कदम दूर रह गई. मगर, फाइनल तक पहुंची प्रीति जिंटा की टीम को बोर्ड की तरफ से 12 करोड़ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई. बता दें, जब प्राइज मनी का ऐलान हुआ था, तभी बताया गया था कि रनरअप टीम को 12.5 करोड़ रुपये मिलेंगे और मैच खत्म होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर को ये चैक सौंपा गया.
प्लेऑफ वाली टीमों को भी हुआ फायदा
IPL 2025 चैंपियन और रनरअप रही टीमों के अलावा प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दोनों टीमों को भी करोड़ों रुपये मिले हैं. नंबर-3 पर रही गुजरात टाइटंस को 7 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए गए, तो वहीं चौथे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 6 करोड़ 50 लाख रुपये मिले हैं.
आईपीएल 2025 की प्राइज मनी
विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
उप-विजेता- 12.5 करोड़ रुपये
तीसरे नंबर वाली टीम- 7 करोड़ रुपये
चौथे नंबर वाली टीम- 6.5 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'बस यहीं पलट गया मैच', FINAL हारने के बाद भी नहीं टूटे Shreyas Iyer, जो बोला वो सबको जानना चाहिए