IPL 2025: 'उनका सैक्रिफाइज, उनका कमिटमेंट', ट्रॉफी जीतने के बाद Virat Kohli ने अनुष्का को दिया सारा क्रेडिट

IPL 2025: 18 साल का इंतजार खत्म कर जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली ट्रॉफी उठाई, तो विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उसका क्रेडिट दिया.

IPL 2025: 18 साल का इंतजार खत्म कर जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली ट्रॉफी उठाई, तो विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उसका क्रेडिट दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli gave credit Anushka sharma after winning ipl 2025 trophy

virat kohli gave credit Anushka sharma after winning ipl 2025 trophy Photograph: (Social media)

Virat Kohli Credit Anushka Sharma to Win IPL 2025: 18 साल का इंतजार खत्म हुआ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई. आरसीबी की खिताबी जीत पर विराट कोहली फूट-फूटकर रोए और फिर उन्होंने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए जो कहा, वो वाकई दिल छूने वाला था.

Virat Kohli ने अनुष्का को दिया क्रेडिट

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को क्रेडिट दिया और बताया कि कैसे हारने के बाद उनकी वाइफ चीजों को संभालती थीं. मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कोहली ने कहा, 'हमें हारते हुए देखना..आपका लाइफ पार्टनर आपके खेलने के लिए क्या-क्या करता है, सैक्रिफाइज, कमिटमेंट और हर मुश्किल समय में आपका साथ देना..यह कुछ ऐसा है जिसे आप शब्दों में बयां नहीं कर सकते.'

RCB के साथ हमेशा रहीं अनुष्का शर्मा

Virat Kohli ने आगे बताया कि कैसे हारने के बाद अनुष्का शर्मा चीजों को मैनेज करती थीं और उन्हें खुद भी कितना कुछ सहना पड़ता था. इसलिए ये जीत उनके लिए भी बहुत खास है.

कोहली ने आगे कहा, 'जब आप प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हैं, तभी आप पर्दे के पीछे होने वाली कई चीजों को समझ पाते हैं और वे किन कंडीशंस से गुजरते हैं..अनुष्का इमोशनली जिस दौर से गुजरी हैं.. मुझे उदास और निराश देखना, मैचों में आना, बैंगलोर से इतना जुड़ा होना और RCB के साथ हमेशा बने रहना..यह उसके लिए बहुत खास है, और उसे इस पर बहुत गर्व होगा.. शुक्रिया.'

6 रन से फाइनल जीती RCB

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का लक्ष्य तय किया था. जवाब में पंजाब ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर आरसीबी के गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई और 6 रन से मैच जीतकर आईपीएल की पहली ट्रॉफी उठाई, जिसका जश्न दुनियाभर में मौजूद आरसीबी फैंस मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: ट्रॉफी गंवाने के बाद भी प्रीति जिंटा की टीम को हुआ बड़ा मुनाफा, रातों-रात मिले इतने करोड़ रुपये

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'बस यहीं पलट गया मैच', FINAL हारने के बाद भी नहीं टूटे Shreyas Iyer, जो बोला वो सबको जानना चाहिए

विराट कोहली IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Anushka sharma आईपीएल न्यूज Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग अनुष्का शर्मा
Advertisment