IPL 2025: CSK कैंप पहुंचे रवींद्र जडेजा, कर रहे इस खास शख्स से मिलने का इंतजार, खुद बताया नाम

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है. अब दुनियाभर के खिलाड़ी टी 20 की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग आईपीएल के 18वें सीजन के लिए भारत में जुटेंगे. रवींद्र जडेजा भी सीएसके से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त हो चुकी है. अब दुनियाभर के खिलाड़ी टी 20 की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लीग आईपीएल के 18वें सीजन के लिए भारत में जुटेंगे. रवींद्र जडेजा भी सीएसके से जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja is excited to be with CSK and eagerly waiting to meet MS Dhoni in IPL 2025

IPL 2025: CSK कैंप पहुंचे रवींद्र जडेजा, कर रहे इस खास शख्स से मिलने का इंतजार, खुद बताया नाम (Image-X )

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका रही थी. अब जडेजा वनडे क्रिकेट छोड़ टी 20 मोड में आ गए हैं और आईपीएल के लिए अपनी टीम सीएसके को ज्वाइन कर चुके हैं. जडेजा टीम से जुड़ने के बाद उत्साहित हैं और एक शख्स से मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने खुद उनका नाम भी बताया है.

Advertisment

इस दिग्गज से मिलने का है इंतजार

सीएसके कैंप पहुंच चुके जडेजा को अब टीम के पूर्व कप्तान और थाला के नाम से मशहूर एमएस धोनी से मिलने का इंतजार है. जडेजा ने कहा, 'सीएसके कैंप में आकर अच्छा लग रहा है. ये घर वापस आने जैसा है. अब मैं सिर्फ थाला से मिलने का इंतजार कर रहा हूं.' बता दें कि धोनी फिलहाल ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए मसूरी गए हुए हैं. इस वजह से उनकी और जडेजा की मुलाकात नहीं हो सकी है.

वायरल हुई थी तस्वीर

एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा का साथ बेहद पुराना है. टीम इंडिया में मौका देने से लेकर सीएसके में जडेजा को शामिल करने तक धोनी का अहम रोल रहा है. जडेजा ने अपने ऑलराउंड खेल से टीम को कई बार चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका अदा की है. 2023 में सीएसके को फाइनल में जीत के लिए आखिरी 2 गेंद पर 10 रन चाहिए थे. गेंदबाजी पर गुजरात टायटंस के मोहित शर्मा थे. जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाते हुए सीएसके को चैंपियन बना दिया था. इसके बाद धोनी ने जडेजा को गोद में उठा लिया था. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 

ये भी पढ़ें-  Rishabh Pant: एकदम ऋषभ पंत की तरह दिखते हैं उनके बहनोई, देखें वायरल तस्वीर

टीम के लिए बेहद अहम हैं जडेजा

रवींद्र जडेजा सीएसके के लिए बेहद अहम हैं. वे अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फिल्डिंग से टीम में एक संतुलन पैदा करते हैं. वे 2012 से ही टीम से जुड़े हुए हैं. 36 साल के जडेजा ने अबतक 240 आईपीएल मैचों में 3 अर्धशतक लगाते हुए 184 पारियों में 2959 रन बनाए हैं वहीं 160 विकेट झटके हैं. धोनी के बाद जडेजा टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: LSG के लिए आई खुशखबरी, फिट हुआ इंजर्ड खिलाड़ी, Champions trophy से रहा था बाहर

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy 2025: भारत की जीत के हीरो बने ये 3 खिलाड़ी, प्रदर्शन से आलोचकों को दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'

 

MS Dhoni IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi Ravindra Jadeja
      
Advertisment