IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में खराब अंपायरिंग खेल का मजा किरकिरा कर रही है. अब तक खेले गए 4 मैचों में कई ऐसे निर्णय विवादास्पद रहे. इस वजह से कुछ टीमों को इसका नुकसान भी झेलना पड़ा. कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अलावा सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मुकाबले के दौरान इसकी झलक देखने को मिली.
नरेन को नहीं दिया गया रन आउट
ये वाकया टूर्नामेंट के पहले मैच में हुआ. 22 मार्च को ईडेन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी आमने-सामने थी. कोलकाता की पारी के दौरान सुनिल नरेन बल्लेबाजी कर रहे थे. रसिख सलाम आठवां ओवर डाल रहे थे. चौथी गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर चली गई. अंपायर ने इसे वाइड करार दिया. हालांकि इसी दौरान नरेन का बल्ला स्टंप्स से जा लगा. बेल्स गिरने के बावजूद उन्हें रन आउट करार नहीं दिया गया.
वाइड को लेकर हुआ विवाद
23 मार्च को हैदराबाद में स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स खेलने उतरी. सनराइजर्स की पारी के दौरान ऑन फील्ड अंपायर ने एक विवादित निर्णय दिया. 12वें ओवर में तुषार देशपांडे ने ईशान किशन को एक गेंद उनके रेंज से बाहर डाली. बॉल वाइड लाइन से थोड़ी बाहर थी. वहीं ईशान ने इसे चेज किया.
उन्होंने स्ट्रेच करके शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि वह मिस कर गए. अंपायर ने इसे वाइड करार दिया. नियमानुसार अगर कोई बैटर वाइड लाइन की बॉल का पीछा करता है, तो उसे वाइड नहीं माना जाता. रियान पराग इस फैसले से काफी नाखुश नजर आए थे.
7 नए अंपायर की बहाली
बीसीसीआई ने IPL 2025 के लिए 7 नए अंपायर को पैनल में शामिल किया. इनमें स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्त्रबुद्धे, केयुर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगरी शामिल हैं. भारत के अनुभवी अंपायर अनिल चौधरी इस बार अंपायरिंग नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Tamim Iqbal: जिंदगी और मौत से जूझ रहे तमीम इकबाल को मिला खिलाड़ियों का साथ, युवराज समेत इन दिग्गजों ने भेजे संदेश
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार के बाद संजीव गोयनका को याद आए उनके पुराने कैप्टन, केएल राहुल को सोशल मीडिया पर भेजा खास मैसेज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिस्ट्री वुमन की पहचान रिवील, DC vs LSG मैच में हुई थी वायरल, मशहूर क्रिकेटर से है खास संबंध
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के लिए 3 खिलाड़ियों की फॉर्म है चिंता की वजह, पहले मैच में रहे बुरी तरह फ्लॉप