/newsnation/media/media_files/2025/05/23/giYeUY97xBiWSNYIoAQC.jpg)
PBKS vs DC Dream11 Prediction Photograph: (Social media)
PBKS vs DC Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 66वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है. प्लेऑफ में पहुंच चुकी पंजाब हर हाल में जीत दर्ज कर टॉप-2 में जगह पक्की करना चाहेगी. अब यदि आप PBKS vs DC मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो अच्छे फॉर्म में हैं और आपको बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं.
किसे बनाएं कप्तान?
PBKS vs DC मैच में अगर आप ड्रीम11 टीम बना रहे हैं तो केएल राहुल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. केएल बतौर ओपनर कितने खतरनाक हैं ये सभी जानते हैं. उन्होंने इस सीजन अब तक 56 के औसत और 148.67 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी केएल के बल्ले से बड़ी पारी आने की उम्मीद है. वह टूर्नामेंट का अंत अच्छे स्कोर के साथ करना चाहेंगे.
किसे चुनें उपकप्तान?
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले मैच में आप प्रभसिमरन सिंह को उपकप्तान बना सकते हैं. प्रभसिमरन ने इस सीजन पंजाब के लिए बहुत अच्छा काम किया है. उन्होंने खेले गए 12 मैचों में 171.54 की स्ट्राइक रेट और 38.17 के औसत से 458 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज से सवाई मानसिंह स्टेडियम में भी एक बड़े स्कोर की उम्मीद होगी.
PBKS vs DC Dream11 Prediction
कप्तान: केएल राहुल
उपकप्तान: प्रभसिमरन सिंह
विकेटकीपर: केएल राहुल और प्रभसिमरन सिंह
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नेहल वढेरा और फाफ डु प्लेसिस
ऑलराउंडर: मार्को यानसन और विप्रज निगम
गेंदबाज: कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बैटिंग करेगा ये स्टार बल्लेबाज, हो गया है फैसला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेन्ज कैप की रेस में पिछड़ने लगे हैं विराट कोहली, पहले नंबर वाले बल्लेबाज से हैं इतने रन पीछे
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक