IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है, जिसके लिए जल्द ही स्क्वाड का ऐलान होने वाला है. इस बीच फैंस के जहन में कई सवाल हैं कि रोहित की जगह टेस्ट टीम की कमान कौन संभालेगा और विराट कोहली की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी कौन करेगा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उस बल्लेबाज के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग टेस्ट सीरीज में विराट की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ सकता है.
Virat Kohli की जगह कौन करेगा नंबर-4 पर बैटिंग?
जब से विराट कोहली ने संन्यास लिया है, तभी से सभी के मन में सवाल है कि अपकमिंग इंग्लैंड सीरीज में भारत का नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा? वैसे तो इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि इंग्लैंड दौरे पर चौथे नंबर पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करेंगे. गिल के पास अपनी पारी को बनाने और परिस्थिति के अनुसार खेलने की ताकत है, जो मिडिल ऑर्डर में मददगार हो सकती है.
रिपोर्ट्स में आगे दावा किया गया है कि इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. जबकि तीसरे नंबर पर करुण नायर या साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. यदि ऐसा होता है, तो गिल ओपनिंग स्लॉट छोड़कर मिडिल ऑर्डर में विराट की जगह बैटिंग करते नजर आ सकते हैं.
नंबर-4 पर कभी नहीं की बैटिंग
शुभमन गिल ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में कभी भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी नहीं है. उन्होंने 29 पारियों में ओपनिंग की है, जिसमें 32.37 के औसत से 874 रन बनाए हैं. जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 30 मैचों में 37.74 के औसत से 1019 रन बनाए हैं.
Shubman Gill के टेस्ट आंकड़े
शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.06 के औसत और 59.93 की स्ट्राइक रेट के साथ 1893 रन बनाए हैं. शुभमन टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक और 7 अर्धशतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs SRH मैच में इन्हें चुनकर बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी