IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मुकाबले पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. आरसीबी पूरी कोशिश करेगी की वह SRH को हराकर 2 अंक हासिल करे और टॉप-2 की दावेदारी पेश कर सके. जबकि हैदराबाद की आरसीबी को हराकर सम्मान की लड़ाई जीतना चाहेगी. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मैच होना तो तय है. अब यदि आप इस मैच के लिए फैंटसी टीम बना रहे हैं, तो कप्तान चुनने से पहले आप यहां हेनरिक क्लासेन और विराट कोहली के आंकड़ों पर गौर कर लीजिए, फिर आप कप्तान चुनिएगा, ताकि वह आपको बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सके.
IPL 2025 में दोनों का प्रदर्शन
विराट कोहली ने इस सीजन 143.46 की स्ट्राइक रेट और 63.13 के औसत से 505 रन बनाए हैं. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 155.65 की स्ट्राइक रेट और 35.80 के औसत से 358 रन बनाए हैं.
इकाना स्टेडियम में विराट और क्लासेन के रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम में विराट कोहली ने अब तक सिर्फ एक आईपीएल मैच खेला है, जिसमें वह 31 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, क्लासेन ने भी इस मैदान पर 1 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 47 रन बनाए थे.
RCB के खिलाफ क्लासेन के रिकॉर्ड, SRH के खिलाफ विराट के रिकॉर्ड
आरसीबी के खिलाफ क्लासेन ने 4 मैच खेले हैं, जिसमें 198.11 की स्ट्राइक रेट और 52.50 के औसत से 210 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक आया है. जबकि विराट कोहली ने SRH के खिलाफ 23 मैच खेले हैं, जिसमें 140.59 की स्ट्राइक रेट और 36.29 के औसत से 762 रन बनाए हैं.
ऐसी हैं दोनों टीमें
रॉयल चॅलेंजर्स बेंगलुरु: जेकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेव्हिड, रोमॅरियो शेफर्ड, कृणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुझाराबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिक बल्गेम सिंह, लिलावप सिंह, लिलावप सिंह, रसीख बंगलोर फिलिप सॉल्ट, मोहित राठी, स्वस्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंग, जोश हेझलवूड, नुवान तुषारा.
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, पॅट कमिन्स (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, झीशान अन्सारी, एशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अब्हरदेव सिंह, उन्हेनविस, सचिन बेबी, अभ्यंत सिंह हेड, विआन मुल्डर, राहुल चहर, स्मरण रविचंद्रन.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB vs SRH मैच में इन्हें चुनकर बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम, शानदार फॉर्म में हैं ये खिलाड़ी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RCB vs SRH मैच