IPL 2025: इकाना स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा RCB vs SRH मैच

IPL 2025: बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश के चलते RCB vs SRH मैच को इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था. आइए जानते हैं कि इकाना की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

IPL 2025: बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश के चलते RCB vs SRH मैच को इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया था. आइए जानते हैं कि इकाना की पिच पर किसे मदद मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
RCB vs SRH pitch report ekana stadium pitch behavior for match number 64 in ipl 2025

RCB vs SRH pitch report ekana stadium pitch behavior for match number 64 in ipl 2025 Photograph: (Social media)

RCB vs SRH Pitch Report: आईपीएल 20205 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना था. मगर, बेंगलुरु में लगातार हो रही बारिश और जगह-जगह हो रहे जलभराव के कारण मैच को लखऊ के इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है. तो आइए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा है और इस पिच पर किसे मदद मिलती है.

Advertisment

कैसी रहेगी लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच?

इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो ये काली मिट्टी से बनी पिच है, जो स्पिनर्स के लिए कुछ हद तक मददगार होती है. वैसे तो 22 गज की इस पट्टी पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को स्विंग और बाउंस से मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर्स का किरदार अहम होता जाता है और वह बल्लेबाजों की नाक में दम करते हैं. इकाना का पहली पारी का औसत स्कोर 168 है, जो इस बात का गवाह है कि यहां रन बनाना बल्लेबाजों के लिए इतना भी आसान नहीं होता है.

कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम?

RCB vs SRH मैच शुक्रवार को लखनऊ में खेला जाने वाला है. ऐसे में लखनऊ के मौसम की बात करें, तो वहां बारिश की प्रिडिक्शन जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, शुक्रवार को लखनऊ में 10% बारिश होने की संभावना है. मैच के दौरान तापमान 35 से 28 डिग्री तक रह सकता है. ह्यूमिडिटी 71% तक रह सकती है और हवा 13 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है.

इकाना स्टेडियम में कैसा है RCB और SRH का ट्रैक रिकॉर्ड

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक 20 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, तो वहीं 11 मुकाबले चेजिंग टीम ने अपने नाम किए हैं. वहीं, एक मैच बेनतीजा रहा है.

SRH ने इस मैदान पर सिर्फ 2 मुकाबले खेले हैं,जिसमें 1 में जीत और 1 में हार का सामना किया है. RCB ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मुकाबला खेला है, उसमें जीत हासिल की थी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, इस 'अपशगुन' ने बढ़ाई फैंस की चिंता

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-srh indian premier league ipl updates in hindi pitch report Today Match Pitch Report आईपीएल न्यूज आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment