IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर आ पहुंची है. टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें कंफर्म हो गई हैं. बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी. एक ओर फैंस को इस बात की खुशी है कि मुंबई प्लेऑफ में पहुंच गई है, मगर दूसरी तरफ फैंस को डर सता रहा है कि फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में तो पहुंच गई है, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाएगी. इसके पीछे एक खास वजह है... आइए आपको उस कारण के बारे में बताते हैं.
16 अंक के साथ प्लेऑफ में पहुंची मुंबई
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही अच्छी ना रही हो, लेकिन इस टीम ने कमाल का फाइट बैक किया और देखते ही देखते प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. मुंबई ने अपने 13 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 8 मैचों में जीत दर्ज कर 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. मुंबई का एक लीग मैच बचा हुआ है, जो उसे 26 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेलना है.
संयोग ने बढ़ाई चिंता
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में तो पहुंच गई है, लेकिन इसका प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा है, जिसकी वजह है एक संयोग. बात कुछ ऐसी है कि आईपीएल इतिहास में MI ने जब-जब टॉप-2 में रहते हुए क्वालीफाई नहीं किया है, तो उसे ट्रॉफी तो छोड़िए फाइनल तक खेलना नसीब नहीं हुआ है. जबकि इस टीम ने 6 बार टॉप-2 में रहते हुए लीग स्टेज को फिनिश किया और हर बार फाइनल में एंट्री की और 5 बार ट्रॉफी भी उठाई. जी हां, ये संयोग इस बात का गवाह है कि मुंबई इंडियंस ने जब नंबर-3 या नंबर-4 पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई, तब-तब उसका सफर फाइनल से पहले ही खत्म हो गया.
टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल
IPL 2025 के टॉप-4 में शामिल मुंबई इंडियंस अपने 13 मैच खेल चुकी है और 16 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. अब उसका टॉप-2 में पहुंचना मुश्किल दिख रहा है. चूंकि, नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस के पास 18 प्वॉइंट हैं और उसके 2 लीग मैच बाकी है. वहीं, आरसीबी और पीबीकेएस के पास 17-17 अंक हैं और उनके पास भी 2-2 लीग मैच हैं. ऐसे में मुंबई के लिए टॉप-2 में फिनिश करना नामुमकिन लग रहा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, BCCI ने शेड्यूल और स्क्वाड का कर दिया ऐलान