IND vs ENG: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के खत्म होने के बाद सीनियर भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. भारत को इंग्लैंड की मेजबानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होने वाली है. इसके साथ ही भारत की अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर होगी, जिसका शेड्यूल और स्क्वाड जारी कर दिया गया है. सिलेक्शन कमेटी ने भारत की अंडर-19 टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी है.
इंग्लैंड दौरे पर जाएगी भारत की अंडर-19 टीम
भारत की अंडर-19 टीम जून-जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे और 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए बीसीसीआई भारत की युवा टीम का ऐलान कर दिया है. टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में IPL 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. इसके अलावा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं और इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे.
अंडर-19 टीम का ये दौरा 24 जून को लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी में खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच के साथ शुरू होगा और 23 जुलाई को खत्म होगा. बताते चलें, मौजूदा समय में सभी क्रिकेट फैंस भारत की सीनियर टीम के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड टूर पर जाना है.
भारत का अंडर-19 शेड्यूल
50 ओवर प्रैक्टिस मैच - 24 जून (लौघ्बोरौघ यूनिवर्सिटी)
पहला वनडे मैच - 27 जून (होव)
दूसरा वनडे मैच - 30 जून (नॉर्थम्प्टन)
तीसरा वनडे मैच - 2 जुलाई (नॉर्थम्प्टन)
चौथा वनडे मैच - 5 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
पांचवां वनडे मैच - 7 जुलाई (वॉर्सेस्टर)
पहला चार दिवसीय मैच - 12 से 15 जुलाई (बेकेनहैम)
दूसरा चार दिवसीय मैच - 20 से 23 जुलाई (चेम्सफोर्ड)
ऐसी है भारत की अंडर-19 टीम
आयुष महात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह
रिजर्व खिलाड़ी - नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)