IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब टीम के सहमालिक पार्थ जिंदल ने पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब टीम के सहमालिक पार्थ जिंदल ने पोस्ट कर फैंस से माफी मांगी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
delhi capitals owner parth jindal says sorry to their fans to not qualify in ipl 2025

delhi capitals owner parth jindal says sorry to their fans to not qualify in ipl 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत तो दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार अंदाज में की थी, लेकिन सेकेंड हाफ में टीम लय से भटक गई. नतीजा ये रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और एक बार फिर खिताब जीतने का सपना, सपना बनकर ही रह गया. मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद टीम के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से माफी मांगते हुए एक पोस्ट शेयर किया.

Advertisment

पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी

बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली हार के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई और दूसरी ओर MI ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. इसके बाद देर रात पार्थ जिंदल ने दिल्ली कैपिटल्स के फैंस से माफी मांगने के लिए पोस्ट शेयर किया.

उन्होंने एक्स पर लिखा- सभी दिल्ली कैपिटल्स फैंस को सॉरी. आपकी ही तरह मैं भी इस सीजन के सेकेंड हाफ से निराश हूं. हमने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन उसका अंत बेहद निराशाजनक रहा. इस अभियान से कई पॉजिटिव बातें सीखने को मिली हैं, लेकिन अभी हमारा फोकस अगले गेम पर है, जिसे हमें जीतना है. सीजन के बाद कई पहलुओं पर बहुत अधिक आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत होगी.

दिल्ली कैपिटल्स ने किया अच्छा प्रदर्शन

अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 की शुरुआत शानदार अंदाज में की थी और ऐसा लग रहा था कि इस बार अपनी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी. मगर, ऐसा नहीं हो सका, क्योंकि सेकेंड हाफ में टीम फॉर्म से भटक गई, जिसका नतीजा ये रहा कि DC प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई.

DC ने IPL 2025 में अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 6 मैच जीते हैं और 6 मैचों में हार का सामना किया है और 1 मैच बारिश की बेंट चढ़ा. अब दिल्ली अपना आखिरी लीग मैच 24 मई को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर आयुष म्हात्रे को मिली कप्तानी, BCCI ने शेड्यूल और स्क्वाड का कर दिया ऐलान

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl delhi-capitals ipl updates in hindi आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment