IPL 2025: ऑरेन्ज कैप की रेस में पिछड़ने लगे हैं विराट कोहली, पहले नंबर वाले बल्लेबाज से हैं इतने रन पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑरेन्ज कैप की रेस बेहद रोमांचक होती जा रही है. लेकिन, इस रेस में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछड़ते दिख रहे हैं.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में ऑरेन्ज कैप की रेस बेहद रोमांचक होती जा रही है. लेकिन, इस रेस में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछड़ते दिख रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Orange cap virat kohli IPL 2025

Orange cap virat kohli IPL 2025 Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऑरेन्ज कैप की रेस रोमांचक होती जा रही है. हर मैच में ऑरेन्ज कैप होल्डर बदल जाता है या फिर टॉप-5 में किसी ना किसी अलग बल्लेबाज की एंट्री हो जाती है. मगर, गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली ऑरेन्ज कैप की रेस में अब पिछड़ते दिख रहे हैं और पहले नंबर पर काबिज बल्लेबाज से अंतर भी काफी बढ़ गया है.

टॉप पर हैं गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज

Advertisment

IPL 2025 में ऑरेन्ज कैप होल्डर फिलाह साई सुदर्शन हैं. सुदर्शन ने 12 मैचों में 56.09 के औसत और 157 की स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं. इसी के साथ वह लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं.

वहीं, दूसरे नंबर पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 60 के औसत और 155.10 की स्ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं. ऑरेन्ज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 170.47 की स्ट्राइक रेट और 72.88 के औसत से 583 रन बनाए हैं.

5वें नंबर पर हैं विराट कोहली

IPL 2025 की शुरुआत से ही विराट कोहली ऑरेन्ज कैप की रेस में बरकरार है. इस खिलाड़ी ने अब तक खेले गए 11 मैचों में 143.47 की स्ट्राइक रेट और 63.12 के औसत से 505 रन बनाए हैं और वह लिस्ट में 5वें पायदान पर मौजूद हैं. विराट ने अब तक 11 मैचों में ही बैटिंग की है, जबकि 12वां मैच वॉशआउट हो गया. वरना कोहली अपने रनों के पिटारे में कुछ और रन जोड़ लेते हैं और इस रेस में कुछ आगे निकल सकते थे. देखा जाए, तो नंबर-5 पर काबिज विराट कोहली और नंबर-1 पर मौजूद साई सुदर्शन के रनों में 112 रनों का अंतर है.

कोहली को खेलनी होंगी बड़ी पारी

IPL 2025 में विराट कोहली अपनी तीसरी ऑरेन्ज कैप की दावेदारी पेश कर रहे हैं. मगर, फिलहाल तो वह इस रेस में पिछड़ते दिख रहे हैं. देखा जाए, तो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में एकमात्र यशस्वी जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची है.

जबकि बाकी के बल्लेबाजों के पास प्लेऑफ के मैच भी हैं. इसलिए अब विराट कोहली को बचे हुए 2 लीग मैच और फिर प्लेऑफ के मैचों में बड़ी-बड़ी पारी खेलनी होगी, जिससे ना केवल वह अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं बल्कि ऑरेन्ज कैप की रेस में एक बार फिर आगे निकल सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने क्यों पहनी 'लैवेंडर' कलर जर्सी? कम ही लोग जानते हैं इसके पीछे की सही वजह

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज हिंदी Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ऑरेन्ज कैप
Advertisment