/newsnation/media/media_files/2025/05/22/W5QxMGCh2sCl4vMJ84TA.jpg)
Gujarat titans why wear lavender color jersey against lsg match in ahmedabad reason here Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में देखा जा सकता है कि गुजरात की टीम के खिलाड़ी अपनी साधारण जर्सी नहीं बल्कि लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे हैं.
लैवेंडर जर्सी पहनने के पीछे हैं नेक कारण
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी लैवेंडर कलर की स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतर रहे हैं. इसके पीछे एक नेक कारण है. दरअसल, ये जर्सी कैंसर से रिकवर होने वाले लोगों को सम्मानित करने और कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए पहना जाता है. आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है बल्कि लगातार तीसरा सीजन है, जब इस टीम ने लैवेंडर जर्सी पहनी है.
टॉस से पहले लैवेंडर रिबन्स किए एक्सचेंज
🚨 Toss 🚨 @gujarat_titans won the toss and elected to field against @LucknowIPL#GT wearing a special jersey for a special cause tonight 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2025
Updates ▶️ https://t.co/NwAHcYJT2n#TATAIPL | #GTvLSGpic.twitter.com/byoukpW0wm
गुजरात टाइटंस की टीम लगातार तीसरी बार आईपीएल में लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर उतरी है, जिसका उद्देश्य कैंसर से जंग जीतने वाले लोगों को सम्मानित करना और कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना है. अब LSG के साथ खेले जाने वाले मैच के टॉस से पहले गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने लैवेंडर रिबन्स को एक्सचेंज किए, क्योंकि गुजरात एक बार फिर कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य के साथ उतरी है.
फ्रेंचाइजी ने पहले ही कर दिया था इसका ऐलान
Strength isn't just in the game, it's for standing in for a cause 🙌
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 17, 2025
Join us on 22nd May as our Titans don the lavender jersey to support the fight against cancer! pic.twitter.com/xQC9hjoe34
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतना हुआ मुश्किल, इस 'अपशगुन' ने बढ़ाई फैंस की चिंता
ये भी पढ़ें:IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक