IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टॉप-4 टीमें कंफर्म हो गई हैं और 29 मई से प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इस सीजन बल्लेबाजों ने खूब छक्के-चौकों की बारिश की है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस सीजन अब तक सबसे अधिक चौके लगाए हैं.
साई सुदर्शन हैं टेबल टॉपर
IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर साई सुदर्शन का नाम है. सुदर्शन ने इस सीजन अब तक 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 638 रन तो बनाए ही हैं. वहीं, इस सीजन सबसे अधिक 72 चौके भी इन्हीं के बल्ले से निकले हैं.
शुभमन गिल
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज का नाम है शुभमन गिल. गुजरात के कप्तान ने इस सीजन अब तक खेले गए 13 मैचों में 61 चौके लगाए हैं. वहीं, उनके बल्ले से 636 रन निकले हैं.
यशस्वी जायसवाल
IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल का नाम है. यशस्वी ने इस सीजन खेले गए 14 मुकाबलों में 60 चौके लगाए हैं.
सूर्यकुमार यादव
IPL 2025 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथा नाम सूर्यकुमार यादव का है, जिन्होंने इस सीजन 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 चौके लगाए हैं.
मिचेल मार्श
इस सीजन सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली लिस्ट में मिचेल मार्श 5वें पायदान पर हैं. उन्होंने खेले गए 12 मैचों में 560 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 52 चौके निकले हैं.
किस नंबर पर हैं विराट कोहली?
डाउन द ग्राउंड बल्लेबाजी करना विराट कोहली का स्टाइल है. ऐसे में वह लंबे-लंबे छक्कों की बजाए, लो रिस्क वाले चौके लगाना पसंद करते हैं. लेकिन, इस सीजन विराट चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-5 का भी हिस्सा नहीं हैं और इस मामले में वह 10वें नंबर पर आते हैं. कोहली ने अब तक 11 मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 63.12 के औसत और 143.47 की स्ट्राइक रेट से 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 44 चौके आए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली या हेनरिक क्लासेन, किसे बनाएं फैंटसी टीम का कप्तान? रिकॉर्ड देखकर लीजिए फैसला