Chris Gayle: इंडियन प्रीमियर लीग को बल्लेबाजों की लीग माना जाता है. इस लीग में जितने चौके और छक्के लगते हैं शायद ही दुनिया की किसी दूसरी लीग में लगते हों. क्रिस गेल का आईपीएल को रोमांचक बनाने में बड़ा योगदान रहा है. गेल के नाम इस लीग में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी है. लेकिन उनका एक ऐसा भी रिकॉर्ड है जिसका टूटना लगभग नामूमकिन लगता है. लेकिन अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
क्रिस गेल ने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए 2013 में 175 रन की नाबाद पारी पुणे के खिलाफ खेली थी. पिछले 12 साल से ये रिकॉर्ड अटूट है. गेल ने उम्मीद जताई है कि निकोलस पूरन उनका ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि पूरन आईपीएल 2025 में औरेंज कैप होल्डर हैं.
ये भी पढ़ें- PSL में पाकिस्तानी बल्लेबाज का धमाल, 52 गेंद में ठोक दिए 106 रन
ये भी पढ़ें- लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है
ये भी पढ़ें- LSG vs CSK: उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाकर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा मार्कराम का बेहतरीन कैच, वायरल हुई वीडियो
ये भी पढ़ें- Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका