लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है

karun Nair: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था. इसमें जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच विवाद चर्चा में रहा था.

karun Nair: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 13 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच हुआ था. इसमें जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच विवाद चर्चा में रहा था.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah and karun Nair hug each other after heated moment Watch Lovely video

लड़ाई वाली बहुत देखी, अब जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के प्यार वाली वीडियो देखिए, वायरल हो रही है (Social Media)

Jasprit Bumrah and karun Nair hug each: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 13 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच हुए विवाद की काफी चर्चा हुई थी और उस घटना की वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. 

Advertisment

क्या था मामला?

करुण नायर ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 40 गेंद पर 89 रन की विस्फोटक पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने मुंबई के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर पिटाई की थी. करुण ने बुमराह के एक ओवर में 18 रन बना दिए थे. ऐसा कम होता है कि बुमराह के ओवर में इतने रन बने. बुमराह के एक ओवर के दौरान डबल लेने की कोशिश में करुण बुमराह से टकरा गए. बुमराह ने इस पर आकर ऐतराज जताया. नायर ने सॉरी बोला लेकिन तबतक इस घटना की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. फैंस इस मामले में बुमराह को ही ट्रोल कर रहे थे. 

प्यार से लगाया गले

मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने करुण नायर को गले लगाया और सारी गिले शिकवे दूर कर लिए. दोनों एक साथ प्यार से एक दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आए. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. बता दें कि मैच के बाद करुण ने बुमराह को मौजूदा समय का बेस्ट तेज गेंदबाज बताया था.

करुण नायर की बेहतरीन पारी के बाद भी हारी दिल्ली 

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया ये मैच बेहद रोमांचक था. एमआई ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बनाए थे. करुण नायर की 89 रन की पारी के बाद भी डीसी 193 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  LSG vs CSK: उल्टी दिशा में लंबी दौड़ लगाकर राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा मार्कराम का बेहतरीन कैच, वायरल हुई वीडियो

ये भी पढ़ें-  Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका

ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने हैं सिर्फ इतने रन

jasprit bumrah IPL 2025 ipl DC vs MI Karun Nair Karun Nair News
      
Advertisment