LSG vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन बेहद साधारण रहा है. टीम लगातार 5 मैच हार चुकी है. टीम के कप्तान भी बदल चुके हैं और कमान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह एकबार फिर से एमएस धोनी के हाथ में आ चुकी है. सीएसके फैंस को उम्मीद है कि धोनी के कप्तान बनने के बाद टीम की किस्मत सुधर सकती है. हालांकि केकेआर के खिलाफ मैच में धोनी की कप्तानी भी सीएसके को शर्मनाक हार से नहीं बचा सकी थी. लखनऊ के खिलाफ मैच में सीएसके थोड़ी बदली हुई नजर आई.
राहुल त्रिपाठी ने पकड़ा शानदार कैच
सीएसके की फिल्डिंग भी टूर्नामेंट में साधारण रही है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ मैच में राहुल त्रिपाठी ने बेहतरीन फिल्डिंग की और एक यादगार कैच पकड़ा. राहुल ने लखनऊ की पारी के पहले ओवर में खलील अहमद की गेंद पर एडन मार्कराम का कैच पकड़ा. ये कैच इसलिए शानदार थी क्योंकि उन्होंने अपने विपरित दिशा में दौड़ते हुए कैच पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बैटिंग की जरुरत
सीएसके की बैटिंग इस पूरे सीजन में साधारण रही है. राहुल त्रिपाठी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और अपनी क्षमता को दिखा चुके हैं लेकिन इस सीजन उनका बल्ला नहीं चला है. इससे सीएसके की चिंता बढ़ी है. टीम ने उनसे मीडिल ऑर्डर में रायडू और रैना जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की थी जिसमें वे अबतक असफल रहे हैं. वे इस सीजन के 4 मैचों में 46 रन ही बना सके हैं. टीम के लिए और उन्हें खुद के लिए भी बड़ी पारी खेलने की जरुरत है.
ऐसा रहा है IPL करियर
2017 से 2025 के बीच 99 मैचों में राहुल त्रिपाठी ने 138.14 की स्ट्राइक रेट से 2282 रन बनाए हैं. उन्होंने 12 अर्धशतक गाए हैं और टॉप स्कोर 93 है.
ये भी पढ़ें- Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025 : इन 3 बल्लेबाजों में है ताकत, तोड़ सकते हैं क्रिस गेल का 175 रन वाला रिकॉर्ड, नंबर-2 पहुंच चुका है बेहद करीब
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने हैं सिर्फ इतने रन
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस अगर दे ओपनिंग का मौका तो अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक साबित होगा ये खिलाड़ी, बन जाएगा MI का अगला सुपरस्टार