New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/14/1L96j1MIXBkVoZljw6sx.jpg)
Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shaik Rasheed: कौन हैं 20 साल के शेख रशीद? MS Dhoni ने डेवन कॉन्वे को ड्रॉप कर CSK प्लेइंग XI में दिया है मौका (X)
Who is Shaik Rasheed: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में 14 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएसके और एलएसजी के बीच खेला गया मैच 20 साल के शेख रशीद के लिए यादगार बन गया. शेख रशीद ने इस मैच से अपने आईपीएल करियर का आगाज किया. सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने डेवन कॉन्वे जैसे दिग्गज खिलाड़ी को ड्रॉप कर रशीद को प्लेइंग XI में जगह दी है. ये इस खिलाड़ी को खास बनाता है. आईए 20 साल के शेख रशीद के बारे में आपको और रोचक जानकारी देते हैं.
शेख रशीद 20 साल के हैं और आंध्र प्रदेश से संबंध रखते हैं. वे भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे हैं. शेख दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं साथ ही लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. बैटिंग के साथ साथ गेंदबाजी भी उन्हें मौजूदा समय के तमाम युवा क्रिकेटर्स से अलग करती है और यही वजह है कि उन्हें सीएसके ने अपनी टीम में चुना.
आंध्र की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेख रशीद ने 19 प्रथम श्रेणी, 12 लिस्ट ए और 17 टी 20 मैच खेले हैं. प्रथम श्रेणी में 2 शतक की मदद से 1204, लिस्ट ए मैच में 128 और टी 20 में 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 352 रन बनाए हैं.
शेख रशीद 2023 से ही सीएसके कैंप का हिस्सा हैं. 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को सीएसके ने 30 लाख में खरीदा था. इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर फैंस की नजर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बीच सीजन बढ़ गई पंजाब किंग्स की मुश्किलें, सबसे घातक गेंदबाज हुआ रूल्ड आउट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन हासिल कर सकते हैं बड़ी उपलब्धि, बनाने हैं सिर्फ इतने रन