IPL 2025: आईपीएल 2025 का 30वां मैच लखनऊ सुपर जाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस सीजन लखनऊ की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. LSG ने 6 में से 4 मैचों में जीत हासिल की है. इसकी सबसे बड़ी वजह लखनऊ की बल्लेबाजी रही. LSG की टीम ने लगातार 3 मैचों में जीत हासिल की. अब चेन्नई के खिलाफ चौथी जीत के इरादे से उतरेगी. CSK के खिलाफ इस मैच में LSG के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन एक खास क्लब में एंट्री मार सकते हैं.
LSG vs CSK मैच में नया मुकाम हासिल कर सकते हैं निकोलस पूरन
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में निकोलस पूरन एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. उन्हें इसके लिए सिर्फ 9 रनों की दरकार है. CSK के खिलाफ इस मैच में पूरन 9 रन बना देते हैं तो वो T20 क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह वेस्टइंडीज के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे. वेस्टइंडीज के लिए अब तक क्रिस गेल, कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल ने ही T20 क्रिकेट में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज
क्रिस गेल- 14562
कायरन पोलार्ड- 13537
आंद्रे रसेल- 9025
निकोलस पूरन- 8991
आंद्रे फ्लेचर- 7914
ड्वेन स्मिथ- 7870
IPL 2025 में धमाल मचा रहे हैं निकोलस पूरन
IPL 2025 निकोलस पूरन के पास ऑरेंज कैप है. वो इस सीजन अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी अंदाज से निकोलस पूरन ने विरोधी टीमों को खौफ में डाल दिया है. निकोलस पूरन इस सीजन किसी भी गेंदबाज की जमकर पिटाई कर रहे हैं. पूरन IPL 2025 के अब तक 6 मैचों में 349 जड़ चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 215.43 की दमदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इतना ही नहीं इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी पूरन टॉप पर हैं. पूरन अब 31 छक्के जड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: LSG में लौटने वाला है उनका सबसे तूफानी गेंदबाज, फेंकता है 155 की रफ्तार से भी तेज गेंदें