/newsnation/media/media_files/2025/04/14/ulrJf5JEL5JlqOD8ya7r.jpg)
mayank yadav expected to Join Photograph: (social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है. विनिंग हैट्रिक लगाने के बाद अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG के लिए एक अच्छी खबर आ रही है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 करोड़ में रिटेन हुए मयंक यादव पूरी तरह फिट हो गए हैं और वह अपनी आईपीएल टीम लखनऊ से जुड़ने वाले हैं, जो इस टीम के पेस अटैक को मजबूती देगा.
मयंक यादव की हो रही है वापसी
बीसीसीआई के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें खेलने की परमिशन दे दी है, लेकिन अंतिम फैसला लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ को करना है. रिपोर्ट के हिसाब से मयंक यादव 15 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) कैंप से जुड़ने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अभी तक इस मामले में फ्रेंचाइजी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
🚨 GOOD NEWS FOR LUCKNOW 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 14, 2025
- Mayank Yadav is likely to join the LSG squad tomorrow. [Sports Tak] pic.twitter.com/iPfRqP1ahb
11 करोड़ में हुए थे रिटेन
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG ने दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव को 11 करोड़ रुपये में रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा था. इस पेसर के पास रफ्तार है, जिससे ये सामने वाले बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है. मगर, कमर की चोट के कारण वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए. लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट्स के हिसाब से मयंक फिट हो गए हैं और अपनी कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते जल्द नजर आ सकते हैं.
LSG को LSG ने अब तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 मैच जीते हैं और 2 मैचों में हार का सामना किया है. अच्छी बात ये है कि ऋषभ पंत की टीम ने पिछले 3 मैचों में लगातार जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ा सकता है ये युवा ओपनर, लगातार हो रहा फ्लॉप
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स में किसका पलड़ा है भारी? ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: पूरन का बल्ला बोलेगा या कॉनवे दिखाएंगे कमाल? ये 3 खिलाड़ी इस मैच में बना सकते हैं सबसे ज्यादा रन
ये भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल