IPL 2025: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन में अब तक खेले गए अपने 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज की है, लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल्स ने एक जीत जबकि सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद है, लेकिन टीम के एक ओपनर का बल्ला नहीं चल रहा. अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.
आईपीएल 2025 में अब तक बनाए सिर्फ 46 रन
IPL 2025 में जैक फ्रेजर मैक्गर्क का बल्ला अब तक खामोश रहा है. ओपनिंग करते हुए वो दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे हैं. उनका फ्लॉप होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं, क्योंकि किसी भी टीम के लिए उसकी ओपनिंग काफी अहम होती है, क्योंकि अगर पारी की शुरुआत अच्छी नहीं होती है तो फिर आने वाले बल्लेबाजी पर काफी दवाब बढ़ जाता है. जैक फ्रेजर मैक्गर्क आईपीएल 2025 के 5 मैचों में सिर्फ 46 रन ही बनाए हैं. उनका ये आंकड़ा दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन जरूर बढ़ा दी होगी.
MI और CSK के खिलाफ जीरो पर हुए आउट
आईपीएल 2025 में 5 मैचों में से 2 मैच में जैक फ्रेजर मैक्गर्क बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच वे जीरो पर आउट हुए थे. ऐसे में अगर दिल्ली की टीम को आने वाले मैचों में जीत हासिल करनी है तो मैक्गर्क का बल्ला चला जरूरी होगा.
दिल्ली कैपिटल्स ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने जैक फ्रेजर मैक्गर्क को 9 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने शानदार प्रदर्शन किया था. यही वजह थी कि DC ने उनपर भरोसा जताया और रिटेन किया, लेकिन इस सीजन अब तक वो अपनी टीम के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे हैं.
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई के 3 स्पिनर्स की रहने वाली है अहम भूमिका, 2 विदेशी शामिल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: क्या आईपीएल नियम का उल्लंघन कर रहे थे हार्दिक पांड्या? DC vs MI मैच में अंपायर ने क्यों चेक किया बैट