IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की. वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अंपायर ने एक खास औजार से उनकी बैट की जांच की, जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी की, लेकिन ऐसा क्यों किया गया? चलिए इसके पीछे की वजह जानते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि रयान रिकेल्टन ने 25 गेंदों में 41 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 40 और तिलक वर्मा ने 33 गेंदों में 59 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्या के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए आए.
अंपायर ने क्यों की हार्दिक पांड्या की बैट की जांच?
हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए आए तो अंपायर ने एक एक औजार से उनके बैट की जांच की. दरअसल अंपायर ये जांच कर रहे थे कि हार्दिक की बैट का आकार आईपीएल नियम के अनुसार है या नहीं. आईपीएल नियमों के मुताबिक बैट की चौड़ाई 4.25 इंच से अधिक नहीं होनी चाहिए. Edge 1.56 इंच और गहराई 2.64 इंच तक ही होनी चाहिए. दरअसल ये जांच इसलिए की जाती है कि ताकि बल्लेबाज नियमों का उल्लंघन कर अनुचित लाभ ना उठाएं.
शिमरोन हेटमायर और फिल साल्ट का भी हुआ था बैट चेक
IPL 2025 में हार्दिक पांड्या पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जिनके बैट की जांच की गई है. उनसे पहले रविवार (13 अप्रैल) को ही खेले गए RR vs RCB के मैच में भी फिल साल्ट और शिमरोन हेटमायर के बैट को भी अंपायर ने जांचा था.
यह भी पढ़ें: DC vs MI: इधर Live मैच में आपस में भिड़ गए जसप्रीत बुमराह और करुण नायर, उधर Rohit Sharma ले रहे थे मजे, Video वायरल
यह भी पढ़ें: LSG vs CSK: किसकी मदद करेगी इकाना स्टेडियम की पिच का मिजाज? जहां होगी लखनऊ और चेन्नई की भिड़ंत