DC vs MI: इधर Live मैच में आपस में भिड़ गए जसप्रीत बुमराह और करुण नायर, उधर Rohit Sharma ले रहे थे मजे, Video वायरल

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 29वें मैच में करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इसी दौरान का रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए आईपीएल 2025 के 29वें मैच में करुण नायर और जसप्रीत बुमराह के बीच तीखी नोंकझोंक देखने को मिली. इसी दौरान का रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma ,

DC vs MI: इधर Live मैच में आपस में भिड़ गए जसप्रीत बुमराह और करुण नायर, उधर रोहित शर्मा ले रहे थे मजे, Video हुआ वायरल (Social Media)

DC vs MI IPL 2025: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला रविवार (13 अप्रैल) को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांच मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे. जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई. वहीं इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच तीखी नोंकझोंख भी देखने को मिली. इस बहस के दौरान का रोहित शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच हुई बहस

करुण नायर मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल रहे थे. इस मैच में करुण नायर ने 89 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बुमराह के गेंद पर भी छक्के लगाए और काफी रन बनाए. ओवर खत्म होने के बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान बुमराह और करुण नायर के बीच बहस देखने को मिली. बुमराह काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. जिसके बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को बीच में आना पड़ा. करुण नायर ने हार्दिक से बात की, जिसके हार्दिक ने पूरे मामले को शांत कराया.

रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल

जसप्रीत बुमराह और करुण नायर के बीच हो रही बहस देख फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा मजाकियां अंदाज में काफी मुस्कुरा रहे थे. रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की ये दूसरी जीत है. इस जीत के बाद MI की टीम अब प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन पहली बार मिली है, जिसके बाद DC अब 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अपने इस एक इशारे से Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को जिताया हारा हुआ मैच, डगआउट में बैठे-बैठे बनाया प्लान

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

jasprit bumrah Rohit Sharma IPL 2025 Rohit Sharma Video DC vs MI Karun Nair Indian Premier League 2025
Advertisment