/newsnation/media/media_files/2025/04/13/G6Bgrj953ccbZwdhXadp.jpg)
Rohit Sharma turned the match sitting in the dugout Photograph: (social media)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आखिरकार हार का सिलसिला खत्म करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. ये मैच एक वक्त पर मुंबई के हाथ से निकला जा रहा था, तभी डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला, जिसने मैच का रुख ही पलटकर रख दिया. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि रोहित ने इस हारे हुए मैच में मुंबई को जीतने का रास्ता दिखा दिया.
रोहित शर्मा ने डगआउट में बैठे-बैठे पल्टा मैच
Rohit sharma changed match single handedly 🔥#DCvsMIpic.twitter.com/qxz8Se5wAO
— HitmanVerse (@HitmanVerse45) April 13, 2025
मुंबई इंडियंस के हाथ से मैच फिसल रहा था. तभी डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने बॉल को चेंज करने और स्पिनर को लाने का सुझाव दिया. उनके इस सुझाव से वहां मौजूद महेला जयवर्धने और पारस म्हामब्रे पूरी तरह से सहमत दिखे और इशारे से मैदान पर हार्दिक को ऐसा ही करने को कहा. इसके बाद तो जो हुआ, वो सभी ने देखा. कर्ण शर्मा बॉलिंग के लिए आए और उन्होंने पहले ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी करा दी थी.
PARAS MHAMBREY APPRECIATED ROHIT SHARMA FOR HIS
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 13, 2025
IDEA OF BRINGING LEG SPINNER
YOU CAN'T TAKE CAPTAINCY OUT OF ROHIT SHARMA 🥹❤️#DCvsMI | #RohitSharma | #MIvsDCpic.twitter.com/9TG0SCLsSF
जब कर्ण शर्मा ने आकर विकेट चटकाए और रोहित का प्लान सफल होता दिखा, तब मुंबई के बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे ने हिटमैन को शाबासी भी दी. इतना ही नहीं टाइम आउट के दौरान भी रोहित शर्मा को कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करते देखा गया था, जहां ऐसा लगा कि हिटमैन हार्दिक को टिप्स दे रहे हैं. आपको बता दें, इस मैच में कर्ण शर्मा ने अपनी बॉलिंग से मैच पलट दिया और 3 विकेट हासिल किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
In the XI, but playing as the Impact Player. ❌
— Indian Cricket Team (@incricketteam) April 13, 2025
Not the usual form, but still making a difference. ✅
Guiding from the field, leading off it. 🙌💙
𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 —
The mastermind stays unstoppable. 🧠 #MIvsDC | #RohitSharma | #DCvsMIpic.twitter.com/2ATEaKMKvU
रोहित के बल्ले से नहीं आ रहे रन
IPL 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही दिख रहा है. अब तक इस सीजन हिटमैन ने 5 मुकाबले खेले हैं और एक भी मैच उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. जी हां, 5 पारियों में रोहित महज 56 रन बना पाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले जीरो पर आउट हुए, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 और दिल्ली के खिलाफ उनके बल्ले से 18 रन निकले हैं.
आपको बता दें, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. ये मुंबई के लिए इस सीजन की तीसरी जीत है, जो वाकई कापी अहम भी है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
ये भी पढ़ें:IPL 2025: क्या Virat Kohli की तबीयत ठीक है? RR vs RCB मैच के बीच दिखा अजीब नजारा, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें:DC vs MI: अक्षर पटेल की असाधारण फिल्डिंग, छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें:IPL 2025: CSK के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है LSG का ये खिलाड़ी, देखते ही देखते मुंह से छीन लेता है जीत