IPL 2025: अपने इस एक इशारे से Rohit Sharma ने मुंबई इंडियंस को जिताया हारा हुआ मैच, डगआउट में बैठे-बैठे बनाया प्लान

IPL 2025: भले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हो, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हुई जीत का क्रेडिट काफी हद तक रोहित शर्मा को जाता है.

IPL 2025: भले ही मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हो, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हुई जीत का क्रेडिट काफी हद तक रोहित शर्मा को जाता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma turned the match sitting in the dugout

Rohit Sharma turned the match sitting in the dugout Photograph: (social media)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने आखिरकार हार का सिलसिला खत्म करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर हराकर एक शानदार जीत दर्ज की. ये मैच एक वक्त पर मुंबई के हाथ से निकला जा रहा था, तभी डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने एक ऐसा मास्टर स्ट्रोक खेला, जिसने मैच का रुख ही पलटकर रख दिया. इसलिए ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि रोहित ने इस हारे हुए मैच में मुंबई को जीतने का रास्ता दिखा दिया.

Advertisment

रोहित शर्मा ने डगआउट में बैठे-बैठे पल्टा मैच

मुंबई इंडियंस के हाथ से मैच फिसल रहा था. तभी डगआउट में बैठे रोहित शर्मा ने बॉल को चेंज करने और स्पिनर को लाने का सुझाव दिया. उनके इस सुझाव से वहां मौजूद महेला जयवर्धने और पारस म्हामब्रे पूरी तरह से सहमत दिखे और इशारे से मैदान पर हार्दिक को ऐसा ही करने को कहा. इसके बाद तो जो हुआ, वो सभी ने देखा. कर्ण शर्मा बॉलिंग के लिए आए और उन्होंने पहले ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस की मैच में वापसी करा दी थी.

जब कर्ण शर्मा ने आकर विकेट चटकाए और रोहित का प्लान सफल होता दिखा, तब मुंबई के बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे ने हिटमैन को शाबासी भी दी. इतना ही नहीं टाइम आउट के दौरान भी रोहित शर्मा को कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करते देखा गया था, जहां ऐसा लगा कि हिटमैन हार्दिक को टिप्स दे रहे हैं. आपको बता दें, इस मैच में कर्ण शर्मा ने अपनी बॉलिंग से मैच पलट दिया और 3 विकेट हासिल किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

रोहित के बल्ले से नहीं आ रहे रन

IPL 2025 में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश ही दिख रहा है. अब तक इस सीजन हिटमैन ने 5 मुकाबले खेले हैं और एक भी मैच उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आई. जी हां, 5 पारियों में रोहित महज 56 रन बना पाए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वह बिना खाता खोले जीरो पर आउट हुए, गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 13, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9 और दिल्ली के खिलाफ उनके बल्ले से 18 रन निकले हैं.

आपको बता दें, मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराकर एक शानदार जीत दर्ज की है. ये मुंबई के लिए इस सीजन की तीसरी जीत है, जो वाकई कापी अहम भी है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: Rohit Sharma ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या Virat Kohli की तबीयत ठीक है? RR vs RCB मैच के बीच दिखा अजीब नजारा, वायरल हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें: DC vs MI: अक्षर पटेल की असाधारण फिल्डिंग, छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका, देखें वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है LSG का ये खिलाड़ी, देखते ही देखते मुंह से छीन लेता है जीत

Rohit Sharma IPL 2025 ipl रोहित शर्मा indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025
      
Advertisment