/newsnation/media/media_files/2025/04/13/VVCrjclTvzFwEf9WSA9a.jpg)
Virat Kohli heartbeat Photograph: (social media)
Virat Kohli Heartbeat: राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में हराकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL 2025 की चौथी जीत दर्ज कर ली. लेकिन, इस मैच के दौरान कुछ ऐसा दिखा, जिसने फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं और सोशल मीडिया पर भी इसपर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मैच के बीच संजू सैमसन को विराट कोहली की धड़कन चेक करते देखा गया और ऐसा करने के लिए सैमसन को खुद विराट ने ही कहा था.
संजू सैमसन ने चेक की विराट कोहली की हार्टबीट
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली ने एक कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जिताकर ही पवेलियन लौटे. मगर, इस मैच के दौरान जब विराट 54(40) रन पर खेल रहे थे, तब वह अचानक ही संजू सैमसन के पास गए और उन्होंने संजू से उनकी हार्टबीट चेक करने को कहा. इस वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
एक्स पर फैंस विराट को लेकर परेशान दिख रहे हैं और जानना चाहते हैं कि विराट को आखिर क्या हुआ था. हालांकि, फ्रेंचाइजी या कोहली की ओर से इस मामले पर अब तक कोई अपडेट नहीं आई है.
Kohli asking Sanju to check his heartbeat? What was this 😳 pic.twitter.com/2vodlZ4Tvf
— Aman (@AmanHasNoName_2) April 13, 2025
विराट ने खेली मैच जिताऊ पारी
RR vs RCB के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली ने एक बार फिर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वह 45 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. अपनी पारी में विराट ने 2 छक्के और 4 चौके लगाए. नतीजन, आरसीबी ने राजस्थान को उसके घर में 9 विकेट से हराकर एक अहम जीत दर्ज की. ये RCB की इस सीजन की चौथी जीत रही, जिसके बाद बोल्ड आर्मी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर आ पहुंची है.
ये भी पढ़ें: DC vs MI: अक्षर पटेल की असाधारण फिल्डिंग, छक्के के लिए जा रही गेंद को रोका, देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकता है LSG का ये खिलाड़ी, देखते ही देखते मुंह से छीन लेता है जीत
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Devdutt Padikkal का बड़ा कारनामा, RCB के लिए ऐसा करने वाले बने सिर्फ दूसरे 'भारतीय'