/newsnation/media/media_files/2025/04/13/Vmlkm6MVmyQwsa3L7ugI.jpg)
पाकिस्तान ने फिर उड़वाया अपना मजाक, PSL 2025 में 'प्लेयर ऑफ द मैच' खिलाड़ी को जो मिल रहा, जानकर आपको भी आएगी हंसी
PSL 2025: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है. ये दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी 20 लीग है. लेकिन इसी के साथ पाकिस्तान की टी20 लीग पाकिस्तान सुपर लीग भी शुरु हो चुकी है. पीएसएल के 10वें एडिशन यानी पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को हुई. ये लीग क्रिकेट से ज्यादा उस अवॉर्ड को लेकर चर्चा में आ गई है जो प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी को दी जा रही है.
प्लेयर ऑफ द मैच को क्या मिल रहा?
दुनिया की सारी टीमें मैच के श्रेष्ठ और जीताने वाले खिलाड़ी को मेडल देती हैं और उनकी प्रशंसा करती हैं. ऐसा हर जगह होता है. भारत में भी अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ साथ आईपीएल में भी यही होता है. मैच के बाद टीमें अपनी तरफ से श्रेष्ठ खिलाड़ी को अवॉर्ड देती हैं और उनका हौसला बढ़ाती हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है. बड़े स्तर की क्रिकेट में ये अपने तरह का पहला मामला है जहां क्रिकेटर्स को हेयर ड्रायर दिया जा रहा है. इस वजह से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का मजाक उड़ रहा है.
PSL mein century marne walo ko Hair dryer de rahe 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/YwvpnQni4p
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) April 13, 2025
जेम्स विंस ने जीता अवॉर्ड
12 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में कराची किंग्स के लिए जेम्स विंस ने 43 गेंद में 4 छक्के और 14 चौके लगाते हुए 101 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. मैच के बाद कराची टीम मैनेजमेंट ने विंस को हेयर ड्रायर दिया.
कराची किंग्स ने हासिल की बड़ी जीत
कराची किंग्स ने मुल्तान सुल्तान के खिलाफ बड़े लक्ष्य को हासिल करते हुए यादगार जीत दर्ज की. मुल्तान सुल्तान टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान के 63 गेंद पर बनाए नाबाद 105 रन की मदद से 234 रन बनाए थे. कराची किंग्स ने 19.2 ओवर में विंस के 101 और खुशदील शाह के 60 रन की मदद से 6 विकेट पर 236 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीता.
ये भी पढ़ें-'विराट कोहली ने जो किया वो स्पेशल था', RR पर जीत के बाद RCB के कप्तान पाटीदार ने कोहली की जमकर की तारीफ
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: 'खुद से गलती हुई तो चुपचाप खड़े हो गए, युवाओं पर चिल्लाते हैं', विराट कोहली पर भड़के फैंस
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: विराट कोहली-फिल साल्ट और पडिक्कल की शानदार पारी, बेंगलुरु ने राजस्थान को उसी के घर में 9 विकेट से हराया