RR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 28वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में 9 विकेट से हराया दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट पर 173 रन बनाया था. जवाब में आरसीबी ने 15 गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. RCB के लिए विराट कोहली 62 रन और देवदत्त पडिक्कल 40 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स के लिए एकमात्र विकेट कुमार कार्तिकेय ने लिया.
RCB को कोहली और साल्ट ने दिलाई थी शानदार शुरुआत
174 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली और फिल साल्ट ने शानदार शुरुआत दिलाई.पहले विकेट के लिए आरसीबी के दोनों ओपनर के बीच 92 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान फिल साल्ट ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, लेकिन फिर कुमार कार्तिकेय ने फिल साल्ट को पवेलियन भेजा. साल्ट 33 गेंदों की 65 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
विराट कोहली ने खेली 62 रनों की पारी
इसके बाद विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल आखिरी तक टिके रहे और RCB को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई. विराट कोहली 45 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि देवदत्त पडिक्कल 28 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल रहा.
ऐसी रही राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए. संजू सैमसन 19 गेंद पर 15 रन बनाए. रियान पराग 22 गेंद पर 30 रन बनाए. आखिरी में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंद पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि नीतीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे. RCB के लिए जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Yusuf Pathan: इरफान पठान के बाद मुश्किल में पड़े यूसुफ पठान, आखिर ये तस्वीर पोस्टर करना क्यों पड़ गया भारी?
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं कप्तान हूं, मुझसे पूछो', इधर अभिषेक-हेड PBKS के गेंदबाजों की कर रहे थे पिटाई, उधर अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर