/newsnation/media/media_files/2025/04/13/uPlpqCch8RD96ANMtQiU.jpg)
IPL 2025: अंपायर पर भड़क गए श्रेयस अय्यर (Social Media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने 246 के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा ने 141 रनों की एक ऐतिहासिक पारी खेली. ट्रेविस हेड ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. वहीं SRH की पारी के दौरान पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर अंपायर पर भड़क गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है.
अंपायर पर क्यों भड़के श्रेयस अय्यर?
दरअसल यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजी के दौरान 5वें ओवर का है. ग्लेन मैक्सवेल पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर रहे थे. 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंद ट्रेविस हेड के लेग साइड से होकर कीपर के दस्तानों में गई, जिसके बाद विकेटकीपर और गेंदबाज दोनों ने अपील की. मैक्सवेल ने DRH का इशारा किया, फिर अंपायर ने तुरंत पीछे देखा और थर्ड अंपायर को DRS का इशारा किया, जिसके बाद श्रेयस अय्यर गुस्से में नजर आए. IPL नियम के मुताबिक DRS लेने का इशारा कप्तान करता है, जिसके बाद अंपायर DRS का फैसला लेता है. अय्यर शायद यहीं कहते नजर आए कि मैं कप्तान हूं. मुझसे पूछो. हालांकि इसके बाद Shreyas Iyer ने डीआरएस का इशारा किया, लेकिन हेड नॉट आउट रहे.
Shreyas Iyer's angry reaction over DRS call. pic.twitter.com/huZBhbDn4F
— CricAsh (@ash_cric) April 12, 2025
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच हुआ 171 रनों की साझेदारी
SRH vs PBKS के इस मैच में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और ट्रेविस हेड (Teavis Head) के बीच 171 रनों की साझेदारी हुई. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. ये भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. Abhishek Sharma ने इस दौरान 14 चौके और 10 छक्के लगाए. वहीं ट्रेविड हेड ने 37 गेंद पर 66 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस तरह पंजाब किंग्स ने 246 रन के लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: Abhishek Sharma: 'मैंने ऐसी पारी नहीं देखी', अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी का दीवाना हुआ ये दिग्गज बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami की हुई इतनी पिटाई, बन गए IPL में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज