/newsnation/media/media_files/2025/04/12/w7BFBueffnzzf4WLkOdH.jpg)
Mohammed Shami most-expensive-spell Photograph: (social media)
Mohammed Shami Unwanted Record: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे हैं. जहां, पंजाब किंग्स के साथ खेले गए मैच में उनकी खूब पिटाई हुई और इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम जुड़ गया है. आइए आपको शमी के इस अनचाहे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं...
Mohammed Shami का शर्मनाक रिकॉर्ड
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक कांटे की टक्कर वाला मैच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और SRH के सभी गेंदबाजों की धुलाई की.
6, 6, 6, 6 to finish it off, courtesy of Marcus HULK Stoinis! 👊💪
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 12, 2025
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/HQTYFKNWwp
#IPLonJioStar 👉 #SRHvPBKS | LIVE NOW on Star Sports Network & JioHotstar! pic.twitter.com/H3FR1EJGGm
लेकिन, इस बीच मोहम्मद शमी ने ना केवल इस मैच का बल्कि आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा स्पेल फेंका. शमी ने 4 ओवर में 75 रन देकर एक भी विकेट नहीं ले पाए और इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए. आपको बता दें, यदि शमी सिर्फ एक रन और दे देते, तो वह आईपीएल में ऑलओवर सबसे महंगा स्पेल फेंकने वाले गेंदबाज बन जाते. फिलहाल ये अनचाहा रिकॉर्ड जोफ्रा आर्चर के नाम है, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 76 रन लुटाए.
20वें ओवर में लुटाए 27 रन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी SRH की ओर से आखिरी यानि 20वां ओवर फेंकने आए. 20वें ओवर में मार्कस स्टोइनिस ने उन्हें आड़े हाथ लिया और आखिरी की 4 गेंदों पर बैक टू बैक 4 छक्के लगा दिए. शमी ने इस आखिरी ओवर में 27 रन लुटा दिए.
SRH ने जीत लिया मैच
भले ही सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हो, लेकिन उनके बल्लेबाजों ने सारी कसर पूरी कर दी. पंजाब के दिए 246 रनों के लक्ष्य को SRH ने घरेलू मैदान पर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक अहम जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma ने इसे दिया पहले IPL शतक का क्रेडिट, सफेद पन्ने में लिखकर लाए थे दिल की बात
ये भी पढ़ें:Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें- क्रिस गेल को भूल जाइए, आईपीएल के नए सिक्सर किंग हैं निकोलस पूरन, IPL 2025 के 6 मैचों में लगा चुके हैं इतने छक्के
ये भी पढ़ें- Abhishek Sharma Century: अभिषेक शर्मा ने सिर्फ इतनी गेंदों में जड़ दिया अपना पहला आईपीएल शतक